लातेहार: जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए उग्रवादी संगठन टीपीसी के सबजोनल कमांडर कार्तिक समेत 5 उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार और गोली भी बरामद की है. बरामद हथियार में 2 कार्बाइन, 7 राइफल और 1 सेमी ऑटोमेटिक राइफल समेत 423 गोली शामिल है.
भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद
पुलिस को सूचना मिली थी कि टीपीसी के उग्रवादी बालूमाथ थाना क्षेत्र के तीतर महुआ जंगल में जुटे हुए हैं. इसी सूचना पर एसपी ने एक टीम बनाकर सर्च अभियान चलाया. जिसमें टीपीसी के 5 उग्रवादी गिरफ्तार किए गए. वहीं, इन उग्रवादियों की निशानदेही पर पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोली भी बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें-अवैध संबंध के शक में ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, महिला और युवक को पेड़ से बांधकर पीटा
उग्रवादी घटनाओं को अंजाम
गिरफ्तार उग्रवादियों में सब जोनल कमांडर कार्तिक चतरा जिले के मन धनिया गांव का रहने वाला है, जबकि इसके दस्ते के सदस्य जगेश्वर गंझू, रंजीत गंझू, पप्पू गंझू और रूपलाल गंझु हैं और ये सभी बालूमाथ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. एसपी प्रशांत आनंद ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी कार्तिक लातेहार और चतरा जिले में काफी दिनों से सक्रिय था. इसी ने अपने दस्ते के साथ मिलकर हाल के दिनों में लातेहार में कई उग्रवादी घटनाओं को अंजाम दिया था. पुलिस काफी समय से इसकी तलाश कर रही थी.
उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए छापामारी अभियान में एएसपी विपुल पांडे, डीएसपी रणवीर सिंह, झारखंड जगुआर के डीएसपी गोपाल कंडोलिया, इंस्पेक्टर राजेश मंडल, थाना प्रभारी सुभाष कुमार पासवान और नित्यानंद प्रसाद समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.