लातेहार: जिले में इस साल गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूट गए. शनिवार को लातेहार जिला मुख्यालय में गर्मी अपने चरम पर दिखा. पारा 43 डिग्री पार हो गया. इस गर्मी से जहां आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. वहीं, लू के चपेट में आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है.
दरअसल, जिले में गर्मी अधिकतम 40 से 41 डिग्री सेंटीग्रेड तक ही रहता था. लेकिन पिछले 3 दिनों से लातेहार जिला मुख्यालय में तापमान 43 डिग्री पार पहुंच जा रहा है. जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है. स्थानीय निवासी अखिलेश सिन्हा का कहना है कि पिछले 40 सालों में इस तरह की गर्मी लातेहार में उन्होंने कभी नहीं देखी थी. इसी कारण सड़क 10 बजे से पहले ही सूनी हो जा रही है. लोग जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी और अमित शाह लोकतंत्र के लिए खतरा: बाबूलाल मरांडी
इधर, गर्मी के कारण लातेहार सदर अस्पताल में लू से पीड़ित मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. अस्पताल के ओपीडी में भारी संख्या में लू पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं. इस बारे में सीएस डॉक्टर एसपी शर्मा ने कहा कि गर्मी को देखते हुए सभी अस्पतालों में लू पीड़ितों के उपचार को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि लू से बचने के लिए खूब पानी पीना चाहिए और धूप में निकलने से बचना चाहिए.
वहीं, गर्मी को देखते हुए सरकार के आदेश पर लातेहार जिले के सभी सरकारी स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. लोग गर्मी से बचने के लिए बारिश का इंतजार करने लगे हैं.