लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के तरवाडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को वाहन चालक और वाहन पर सवार बारातियों की लापरवाही के कारण वाहन पलट गयी. इस घटना में वाहन पर सवार सभी 20 लोग घायल हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल, सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन से मोबाइल छीन भागा युवक, डेढ़ किलोमीटर भागने के बाद निकल गया दम
कहां हुई दुर्घटना
दरअसल, सदर थाना क्षेत्र के बुचीदाढ़ी गांव से एक बारात नेतरहाट के घुटुआ गांव जाने के लिए निकली थी. बारात जाने वाले लोग एक छोटे से मालवाहक वाहन में भेड़-बकरियों की तरह लद गए थे. ऐसे में वाहन बार-बार अनियंत्रित हो जा रही थी. इसी बीच तरवाडीह पेट्रोल पंप के पास बीच सड़क पर वाहन असंतुलित होकर पलट गई. जिसमें सभी लोग घायल हो गए.
स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने सभी का इलाज किया. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घायलों में संजीत उरांव, सतेंद्र उरांव, रोहित अगेरिया, चिंकू उरांव, लालसु उरांव, रोहित उरांव, छोटन उरांव सहित कई लोग घायल है. इनमें संजीत उरांव को गंभीर चोट आई है. जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स भेजने की तैयारी चल रही थी.
पुलिस ने किया वाहन जब्त
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन की और घायलों का हाल चाल जाना. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को भी जब्त कर लिया है.