कोडरमा: जिला में तिलैया थाना क्षेत्र के करमा का रहने वाला दीपक कुमार पिछले 17 जनवरी से लापता है. दीपक के लापता होने के बाद से ही उसके माता-पिता का बुरा हाल है. दीपक के परिजनों ने पुलिस से अपने पुत्र की बरामदगी की गुहार लगाई है.
एक महीने से युवक लापता
दीपक के भाई ने बताया कि 17 जनवरी की सुबह दीपक अपने घर के बाहर खड़ा था और अचानक से गायब हो गया. दीपक की मां की मानें तो उसके पुत्र को किसी ने गायब कर दिया है. उन्होंने बताया कि उन्हें पूरा यकीन है कि उसके रिश्तेदार ने ही उसे गायब किया है, क्योंकि उनसे उनका विवाद चला आ रहा था. दीपक के लापता होने के बाद उसके परिजनों ने उसे खोजने का भरसक प्रयास किया. हर रिश्तेदार और हर जगह दीपक को ढूंढा पर उसका अब तक कोई पता नहीं चला.
पुलिस नहीं कर रही छानबीन
अपने पुत्र के लापता होने से उसके परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान है. उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं और कहा कि उनके पुत्र के लापता हुए आज एक महीने से ज्यादा वक्त हो चुका है. मगर पुलिस उनके पुत्र को खोजने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है.