कोडरमा: रेलवे स्टेशन पर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. यात्रियों ने इसकी सूचना जीआरपी थाना को दी. सूचना मिलते ही जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया. मृतक के पास से कुछ दस्तावेज मिले हैं, जिससे उसकी पहचान हो सकी. घटना की जानकारी उसके परिजनों को भी दे दी गई है.
इसे भी पढ़ें: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की जताई जा रही आशंका
नवादा का रहने वाला था युवक: कोडरमा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 5 से युवक का शव बरामद किया गया है. 30 वर्षीय युवक की पहचान रवींंद्र कुमार के रूप में की गई है और वह बिहार के नवादा जिला का रहने वाला था. घटना की जानकारी रेलवे पुलिस ने मृतक के परिजनों को दे दी. पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौप दिया जाएगा. घटना को लेकर रेलवे पुलिस ने बताया कि युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है.
जीआरपी पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस हर एंगल से केस को खंगाल रही है. पुलिस यह जानने में जुटी हैं कि बिहार के नवादा से युवक आखिर कोडरमा स्टेशन कैसे पहुंचा था. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवक ने आत्महत्या की है या किसी साजिश के तहत उसकी हत्या की गई हैं. इसके अलावा पुलिस यह पता कर रही है कि घटना किस ट्रेन से घटी है.