ETV Bharat / state

कोडरमा में वीमेंस ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन, झारखंड की 300 महिला खिलाड़ी ले रहीं भाग - झारखंड समाचार

कोडरमा में द्वितीय झारखंड स्टेट वीमेंस ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया रहा है. इस प्रतियोगिता में पूरे झारखंड से करीब 300 खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं.

Women Taekwondo Championship in koderma
Women Taekwondo Championship in koderma
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 2:10 PM IST

देखें वीडियो

कोडरमा: जिले में द्वितीय झारखंड स्टेट वीमेंस ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. झुमरी तिलैया के आरवीएस स्कूल में 22 और 23 जनवरी को राज्य की 300 महिला खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लें रहीं हैं. बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के तर्ज पर ताइक्वांडो सिखाओ बेटी बचाओ के नारे के साथ ताइक्वांडो फेडरेशन की ओर से यह चैम्पियनशिप आयोजित की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Video: धनबाद में बच्चों को ताइक्वांडो, कराटे और योग का प्रशिक्षण

लगातार दूसरी बार राज्य स्तरीय महिला प्रतियोगिता की जिम्मेदारी कोडरमा को मिली है. जिसमें कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा रही हैं. इसक साथ ही प्रतियोगिता में हर उम्र के बच्चे भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि एसपी कुमार गौरव और ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी प्रभात कुमार शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहें.

एसपी कुमार गौरव ने विधिवत रूप से चैंपियनशिप के उद्घाटन की घोषणा की और बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया. आपको बता दें कि लगातार दूसरे साल कोडरमा को इस आयोजन की जिम्मेदारी मिलने पर एसपी कुमार गौरव ने खुशी जाहिर की और कहा कि इस तरह के आयोजन से खासकर छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ता है. उन्होंने कहा कि यह कोडरमा के खिलाड़ियों के लिए एक बेहतर मंच है, जिसपर राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खिलाड़ियों के साथ स्थानीय खिलाड़ियो को परफॉर्म करने का मौका मिल रहा है.

वहीं, ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी प्रभात कुमार ने कहा कि लगातार झारखंड की बेटियां बेहतर प्रदर्शन कर रही है और इस प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा. झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से ताइक्वांडो सीखाओ बेटी बचाओ के नारे के साथ लड़कियों के लिए अलग से स्टेट लेवल की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है और दूसरे साल भी इसकी जिम्मेदारी कोडरमा एसोसिएशन को दी गई है. इस प्रतियोगिता का समापन 23 जनवरी को हो जाएगा.

देखें वीडियो

कोडरमा: जिले में द्वितीय झारखंड स्टेट वीमेंस ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. झुमरी तिलैया के आरवीएस स्कूल में 22 और 23 जनवरी को राज्य की 300 महिला खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लें रहीं हैं. बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के तर्ज पर ताइक्वांडो सिखाओ बेटी बचाओ के नारे के साथ ताइक्वांडो फेडरेशन की ओर से यह चैम्पियनशिप आयोजित की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Video: धनबाद में बच्चों को ताइक्वांडो, कराटे और योग का प्रशिक्षण

लगातार दूसरी बार राज्य स्तरीय महिला प्रतियोगिता की जिम्मेदारी कोडरमा को मिली है. जिसमें कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा रही हैं. इसक साथ ही प्रतियोगिता में हर उम्र के बच्चे भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि एसपी कुमार गौरव और ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी प्रभात कुमार शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहें.

एसपी कुमार गौरव ने विधिवत रूप से चैंपियनशिप के उद्घाटन की घोषणा की और बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया. आपको बता दें कि लगातार दूसरे साल कोडरमा को इस आयोजन की जिम्मेदारी मिलने पर एसपी कुमार गौरव ने खुशी जाहिर की और कहा कि इस तरह के आयोजन से खासकर छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ता है. उन्होंने कहा कि यह कोडरमा के खिलाड़ियों के लिए एक बेहतर मंच है, जिसपर राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खिलाड़ियों के साथ स्थानीय खिलाड़ियो को परफॉर्म करने का मौका मिल रहा है.

वहीं, ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी प्रभात कुमार ने कहा कि लगातार झारखंड की बेटियां बेहतर प्रदर्शन कर रही है और इस प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा. झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से ताइक्वांडो सीखाओ बेटी बचाओ के नारे के साथ लड़कियों के लिए अलग से स्टेट लेवल की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है और दूसरे साल भी इसकी जिम्मेदारी कोडरमा एसोसिएशन को दी गई है. इस प्रतियोगिता का समापन 23 जनवरी को हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.