ETV Bharat / state

झारखंड के कोडरमा में चलती ट्रेन के शौचालय में गूंजी किलकारी, जच्चा-बच्चा स्वस्थ - कोडरमा न्यूज

Child birth in train in Koderma. झारखंड के कोडरमा में चलती ट्रेन के शौचालय में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. रेलवे की मदद से जच्चा और बच्चा दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

Woman gives birth in toilet of moving train in Koderma Jharkhand
Woman gives birth in toilet of moving train in Koderma Jharkhand
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 13, 2023, 6:54 PM IST

कोडरमा: झारखंड के धनबाद-कोडरमा रेलखंड में चलती हुई ट्रेन में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. बाद में कोडरमा रेलवे जंक्शन पर प्रसूता और नवजात बच्चे को उतारकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया. महिला उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात की रहने वाली है. वह अपने पति के साथ सफर कर रही थी.

बताया गया कि मंगलवार की मध्य रात्रि नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल बोगी में सफर कर रही 21 वर्षीया साजिया परवीन को प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी. उसका पति उसे बोगी के शौचालय में ले गया. पति ने ही सहायता देकर उसका शौचालय में प्रसव कराया. बच्चे की किलकारी गूंजी तो यात्रियों ने रेलवे हेल्पलाइन पर इसकी जानकारी दी.

रात 1 बजकर 16 मिनट पर ट्रेन कोडरमा स्टेशन पहुंची. स्टेशन पर तैनात प्रधान आरक्षी आरआर कुमार और आरक्षी आनंद कुमार ने प्रसूता और नवजात को महिला यात्रियों के सहयोग से स्टेशन पर उतारा और रेलवे सुरक्षा बल की ओर से एंबुलेंस बुलाकर रात करीब पौने दो बजे सदर अस्पताल कोडरमा में दाखिल कराया.

सदर अस्पताल के कर्मियों ने जच्चा-बच्चा की जांच की. बुधवार की सुबह महिला पति और बच्चे के साथ ससुराल पारसनाथ के लिए रवाना हो गई. महिला के पति ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात का रहने वाला है. उसकी गर्भवती पत्नी की डिलीवरी का समय नजदीक आ गया था, जिसे वह अपने ससुराल पारसनाथ पहुंचाने जा रहा था. उसने बताया कि रात में आपात स्थिति में रेलवे सुरक्षा बल और रेल यात्रियों ने उनकी काफी मदद की.

इनपुट- आईएएनएस

कोडरमा: झारखंड के धनबाद-कोडरमा रेलखंड में चलती हुई ट्रेन में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. बाद में कोडरमा रेलवे जंक्शन पर प्रसूता और नवजात बच्चे को उतारकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया. महिला उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात की रहने वाली है. वह अपने पति के साथ सफर कर रही थी.

बताया गया कि मंगलवार की मध्य रात्रि नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल बोगी में सफर कर रही 21 वर्षीया साजिया परवीन को प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी. उसका पति उसे बोगी के शौचालय में ले गया. पति ने ही सहायता देकर उसका शौचालय में प्रसव कराया. बच्चे की किलकारी गूंजी तो यात्रियों ने रेलवे हेल्पलाइन पर इसकी जानकारी दी.

रात 1 बजकर 16 मिनट पर ट्रेन कोडरमा स्टेशन पहुंची. स्टेशन पर तैनात प्रधान आरक्षी आरआर कुमार और आरक्षी आनंद कुमार ने प्रसूता और नवजात को महिला यात्रियों के सहयोग से स्टेशन पर उतारा और रेलवे सुरक्षा बल की ओर से एंबुलेंस बुलाकर रात करीब पौने दो बजे सदर अस्पताल कोडरमा में दाखिल कराया.

सदर अस्पताल के कर्मियों ने जच्चा-बच्चा की जांच की. बुधवार की सुबह महिला पति और बच्चे के साथ ससुराल पारसनाथ के लिए रवाना हो गई. महिला के पति ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात का रहने वाला है. उसकी गर्भवती पत्नी की डिलीवरी का समय नजदीक आ गया था, जिसे वह अपने ससुराल पारसनाथ पहुंचाने जा रहा था. उसने बताया कि रात में आपात स्थिति में रेलवे सुरक्षा बल और रेल यात्रियों ने उनकी काफी मदद की.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें-

सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में गूंजी किलकारी, नवजात के लिए ढाई किलोमीटर पीछे लौटी ट्रेन

Howrah Express में बच्चे का जन्म, महिला आरपीएफ कर्मियों ने कराई डिलीवरी

Bihar News: स्टेशन पर ट्रेन रोककर करायी डिलीवरी, सिकंदराबाद से दानापुर जा रही थी महिला

महिला ने दुर्ग-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में नवजात को दिया जन्म, स्टेशन मास्टर ने अस्पताल में कराया भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.