कोडरमा: शुक्रवार को कोडरमा में हुए एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई. घटना जयनगर थाना क्षेत्र के बांझेडीह प्राथमिक विद्यालय के पास की है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: कागज पर महिला को घोषित किया मृत, दफ्तरों में अधिकारियों से कह रही-'देखिये साहब मैं जिंदा हूं'
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कंदरापडीह खेडोबर निवासी महेश यादव अपनी पत्नी के साथ बाइक से ध्वजाधारी धाम में मेला देखने जा रहा था. इसी दौरान ब्रेकर के पास बाइक अनियंत्रित हो गई और महिला बाइक से गिर गई. महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.