कोडरमा: एक तरफ जहां जल संरक्षण को लेकर कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ एनएच फोरलेन निर्माण के दौरान कई तालाबों को भरा जा रहा है. जिले में एनएच फोरलेन निर्माण के दौरान झुमरी तालाब को निर्माण एजेंसी ने भरकर संकुचित कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- सरायकेला में पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ खत्म
तालाब प्रदूषित होने से नाराज ग्रामीण
तालाब के भरे जाने से नाराज आसपास के ग्रामीणों ने एनएचआई निर्माण एजेंसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. झुमरी तालाब बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले झुमरी तालाब के पास ग्रामीण धरने पर बैठे हैं. साथ ही उन्होंने एनएचआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरने पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि बेवजह एनएचआई की ओर से तालाब को भरा जा रहा है और तालाब में गंदगी व कैमिकल युक्त कचरे को डालकर तालाब के पानी को प्रदूषित किया जा रहा है. ग्रामीणों की मानें तो तालाब के विपरीत परती जमीन पड़ी है बावजूद तालाब को भरकर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है.