ETV Bharat / state

एनएचआई निर्माण एजेंसी के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, झुमरी तालाब भरे जाने से हैं नाराज

कोडरमा में एनएच फोरलेन निर्माण के दौरान झुमरी तालाब को निर्माण एजेंसी ने भरकर संकुचित कर दिया है. तालाब के भरे जाने से नाराज आसपास के ग्रामीणों ने एनएचआई निर्माण एजेंसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और तालाब के पास ही ग्रामीण धरने पर बैठे गए हैं.

Villagers strike against NHI construction agency in koderma
एनएचआई निर्माण एजेंसी के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा,
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 7:36 PM IST

कोडरमा: एक तरफ जहां जल संरक्षण को लेकर कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ एनएच फोरलेन निर्माण के दौरान कई तालाबों को भरा जा रहा है. जिले में एनएच फोरलेन निर्माण के दौरान झुमरी तालाब को निर्माण एजेंसी ने भरकर संकुचित कर दिया है.

पूरी खबर देंखें

इसे भी पढ़ें- सरायकेला में पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ खत्म

तालाब प्रदूषित होने से नाराज ग्रामीण

तालाब के भरे जाने से नाराज आसपास के ग्रामीणों ने एनएचआई निर्माण एजेंसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. झुमरी तालाब बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले झुमरी तालाब के पास ग्रामीण धरने पर बैठे हैं. साथ ही उन्होंने एनएचआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरने पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि बेवजह एनएचआई की ओर से तालाब को भरा जा रहा है और तालाब में गंदगी व कैमिकल युक्त कचरे को डालकर तालाब के पानी को प्रदूषित किया जा रहा है. ग्रामीणों की मानें तो तालाब के विपरीत परती जमीन पड़ी है बावजूद तालाब को भरकर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है.

Villagers strike against NHI construction agency in koderma
झुमरी तालाब
वहीं, धरने पर बैठे कांग्रेस नेता सईद नसीम ने कहा कि कैमिकल युक्त कचरे को तालाब में डालकर एनएचआई की निर्माण एजेंसी अमानवीय हरकत कर रही है और इसके लिए सड़क निर्माण करने वाले निर्माण एजेंसी पर एफ आई आर होनी चाहिए. झुमरी तालाब रांची-पटना मुख्य मार्ग के किनारे अवस्थित है और इस तालाब के पानी से हर रोज सैकड़ों मवेशी अपनी प्यास बुझाते हैं और इस तालाब के पानी से आसपास के गांव वाले खेती करते हैं. ऐसे में तालाब को भरे जाने की खबर सुन ग्रामीण एकजुट होते नजर आ रहे हैं. उन्होंने एनएचआई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

कोडरमा: एक तरफ जहां जल संरक्षण को लेकर कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ एनएच फोरलेन निर्माण के दौरान कई तालाबों को भरा जा रहा है. जिले में एनएच फोरलेन निर्माण के दौरान झुमरी तालाब को निर्माण एजेंसी ने भरकर संकुचित कर दिया है.

पूरी खबर देंखें

इसे भी पढ़ें- सरायकेला में पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ खत्म

तालाब प्रदूषित होने से नाराज ग्रामीण

तालाब के भरे जाने से नाराज आसपास के ग्रामीणों ने एनएचआई निर्माण एजेंसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. झुमरी तालाब बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले झुमरी तालाब के पास ग्रामीण धरने पर बैठे हैं. साथ ही उन्होंने एनएचआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरने पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि बेवजह एनएचआई की ओर से तालाब को भरा जा रहा है और तालाब में गंदगी व कैमिकल युक्त कचरे को डालकर तालाब के पानी को प्रदूषित किया जा रहा है. ग्रामीणों की मानें तो तालाब के विपरीत परती जमीन पड़ी है बावजूद तालाब को भरकर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है.

Villagers strike against NHI construction agency in koderma
झुमरी तालाब
वहीं, धरने पर बैठे कांग्रेस नेता सईद नसीम ने कहा कि कैमिकल युक्त कचरे को तालाब में डालकर एनएचआई की निर्माण एजेंसी अमानवीय हरकत कर रही है और इसके लिए सड़क निर्माण करने वाले निर्माण एजेंसी पर एफ आई आर होनी चाहिए. झुमरी तालाब रांची-पटना मुख्य मार्ग के किनारे अवस्थित है और इस तालाब के पानी से हर रोज सैकड़ों मवेशी अपनी प्यास बुझाते हैं और इस तालाब के पानी से आसपास के गांव वाले खेती करते हैं. ऐसे में तालाब को भरे जाने की खबर सुन ग्रामीण एकजुट होते नजर आ रहे हैं. उन्होंने एनएचआई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.