शहरी समृद्धि उत्सव के दौरान ब्लॉक मैदान परिसर में लोगों को लाभ देने के उद्देश्य से विभिन्न बैंको के स्टॉल लगाए गए थे. झुमरी तिलैया नगर परिषद द्वारा आयोजित इस शहरी समृद्धि उत्सव कार्यक्रम में लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी तो वहीं शहरी समृद्धि योजना के तहत स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण पा चुकी महिलाओं को सम्मानित भी किया गया.
उत्सव में मंत्री नीरा यादव ने लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनने की अपील की. शहरी समृद्धि योजना केंद्र सरकार और राज्य सरकार की स्कीम है. इस स्कीम के तहत गरीब और बीपीएल परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही हैं ताकि लोग स्वरोजगार के प्रति जागरूक हो और आत्मनिर्भर बनें.