कोडरमा: जिले के करमा में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के निर्माण में हो रही देरी के लिए केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण के लिए भारत सरकार ने पैसा भेज दिया है, लेकिन राज्य सरकार की अनदेखी के कारण भवन निर्माण निगम लिमिटेड और संवेदक की लापरवाही के कारण कार्य में देरी हो रही है.
ये भी पढ़ेंः अधर में लटका कोडरमा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य, कंपनी खड़े किए हाथ
आपको बता दें कि सितंबर 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची से ऑनलाइन इस करमा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का शिलान्यास किया था. साल 2022 तक करमा मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो जाना था. लेकिन निर्माण कंपनी सिम्पलेक्स को ब्लैक लिस्टेड किए जाने के बाद से करमा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद है.हालांकि नई निविदा निकाली गई है और जल्द ही बाकी बचे काम का जिम्मा दूसरी कंपनी को दिया जाएगा.
बताते चलें कि करमा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अब तक महज 20 से 30 फीसदी ही पूरा हो पाया है. मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पिछले 9 महीने से पूरी तरह से बंद है. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा मॉनिटरिंग नहीं किए जाने के कारण संवेदक और निर्माण निगम के अधिकारी बेपरवाह हो गए और इसका काम अब तक अधूरा पड़ा है.
मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि वो इस दिशा में लगातार सचिव से बात कर रही है और जल्द ही एक बार फिर से करमा मेडिकल कॉलेज के बाकी बचे निर्माण कार्य शुरू लिए जाएंगे. गौरतलब है कि कोडरमा के करमा में तकरीबन 30 एकड़ भू-भाग पर 383 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाना था, जबकि इसी से जुड़े 100 बेड वाले अस्पताल का निर्माण सदर अस्पताल परिसर में प्रस्तावित है.