ETV Bharat / state

Jharkhand Politics: दिल की बात जुबां पर आ ही गई, अंबा प्रसाद के 60:40 वाले बयान पर अन्नपूर्णा देवी ने ली चुटकी - कोडरमा में अन्नपूर्णा देवी

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने एक बार फिर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डूबी है. वहीं उन्होंने विधायक अंबा प्रसाद के बयान पर भी चुटकी ली.

Union Minister Annapurna Devi reaction on Congress MLA Amba Prasad
कोलाज इमेज
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 7:27 AM IST

Updated : Feb 28, 2023, 7:33 AM IST

देखें पूरी खबर

कोडरमा: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी राज्य सरकार के खिलाप हमलावर नजर आईं. केंद्रीय बजट पर परिचर्चा करते हुए मंत्री अन्नपुर्णा देवी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि एक तरफ जहां राज्य सरकार केंद्रीय बजट की आलोचना कर रही है तो वहीं राज्य सरकार बजट की राशि को पूरा खर्च भी नहीं कर पाती है. अन्नपुर्णा देवी ने कहा कि हेमंत सरकार की यह नीति सरकार की दूरदर्शिता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास कोई विजन नहीं है और बजट की राशि की दूसरी किस्त लेते लेते सरकार हांफने लगती है.

ये भी पढ़ें- Ramgarh News: विधायक प्रतिनिधि की हत्या से बौखलायीं अंबा प्रसाद, डीएसपी को सुनाई खरी-खोटी, खोली 60:40 की पोल

केंद्रीय मंत्री अन्नपुर्णा देवी ने कहा कि झारखंड की अपेक्षा दूसरे राज्य बजट की राशि का खर्च राज्य के विकास में करते हैं, लेकिन झारखंड सरकार केंद्र पर निशाना साधने में व्यस्त है. वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार पर राज्य सरकार को घेरते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि जांच एजेंसियां राज्य के जिस भी मंत्री, अधिकारी और इंजीनियर के यहां छापा मारती है, वहां-वहां भ्रष्टाचार के बड़े से बड़े मामले उजागर होते हैं. मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि ऐसे ही मामले को लेकर जेल में बंद हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की गंगोत्री सीएम के यहां से ही पूरे राज्य में बह रही है.

मंत्री अन्नपुर्णा देवी ने विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा सरकार पर लगाए गए आरोपों पर चुटकी लेते हुए कहा कि आज दिल की बात जुबां पर आ ही गई. उन्होंने कहा कि विधायक ने सरकार के बारे में सच जरूर कहा लेकिन, उन्हें अब सरकार में रहकर मलाई खाने की जरूरत नहीं है. अगर सच में कांग्रेस सरकार के विरोध में हैं तो उसे मंत्रिमंडल से बाहर हो जाना चाहिए. आपको बता दें कि अंबा प्रसाद के विधायक प्रतिनिधि की मौत के बाद बड़कागांव विधायक ने भी सरकार के खिलाप मोर्चा खोल दिया हैं, उन्होंने बताया कि राज्य में 60-40 के रेशियों से अवैध उत्खनन राज्य सरकार करवा रही है.

देखें पूरी खबर

कोडरमा: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी राज्य सरकार के खिलाप हमलावर नजर आईं. केंद्रीय बजट पर परिचर्चा करते हुए मंत्री अन्नपुर्णा देवी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि एक तरफ जहां राज्य सरकार केंद्रीय बजट की आलोचना कर रही है तो वहीं राज्य सरकार बजट की राशि को पूरा खर्च भी नहीं कर पाती है. अन्नपुर्णा देवी ने कहा कि हेमंत सरकार की यह नीति सरकार की दूरदर्शिता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास कोई विजन नहीं है और बजट की राशि की दूसरी किस्त लेते लेते सरकार हांफने लगती है.

ये भी पढ़ें- Ramgarh News: विधायक प्रतिनिधि की हत्या से बौखलायीं अंबा प्रसाद, डीएसपी को सुनाई खरी-खोटी, खोली 60:40 की पोल

केंद्रीय मंत्री अन्नपुर्णा देवी ने कहा कि झारखंड की अपेक्षा दूसरे राज्य बजट की राशि का खर्च राज्य के विकास में करते हैं, लेकिन झारखंड सरकार केंद्र पर निशाना साधने में व्यस्त है. वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार पर राज्य सरकार को घेरते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि जांच एजेंसियां राज्य के जिस भी मंत्री, अधिकारी और इंजीनियर के यहां छापा मारती है, वहां-वहां भ्रष्टाचार के बड़े से बड़े मामले उजागर होते हैं. मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि ऐसे ही मामले को लेकर जेल में बंद हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की गंगोत्री सीएम के यहां से ही पूरे राज्य में बह रही है.

मंत्री अन्नपुर्णा देवी ने विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा सरकार पर लगाए गए आरोपों पर चुटकी लेते हुए कहा कि आज दिल की बात जुबां पर आ ही गई. उन्होंने कहा कि विधायक ने सरकार के बारे में सच जरूर कहा लेकिन, उन्हें अब सरकार में रहकर मलाई खाने की जरूरत नहीं है. अगर सच में कांग्रेस सरकार के विरोध में हैं तो उसे मंत्रिमंडल से बाहर हो जाना चाहिए. आपको बता दें कि अंबा प्रसाद के विधायक प्रतिनिधि की मौत के बाद बड़कागांव विधायक ने भी सरकार के खिलाप मोर्चा खोल दिया हैं, उन्होंने बताया कि राज्य में 60-40 के रेशियों से अवैध उत्खनन राज्य सरकार करवा रही है.

Last Updated : Feb 28, 2023, 7:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.