कोरडमा: कोडरमा में चाचा अपनी भतीजी की शादी के लिए जमीन बेचना चाहता था. लेकिन, परिजन इस बात को लेकर काफी नाराज थे. जमीन बेचने को लेकर काफी विवाद चल रहा था. इससे परेशान चाचा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना मरकच्चो थाना क्षेत्र के मूर्कमनाए पंचायत की है. छोटकी घाट जंगल में पेड़ पर शव लटका हुआ बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें: लातेहार: कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ी स्वास्थ्य सुविधाएं, लेकिन कुछ कमियों की वजह से बाहर जा रहे मरीज
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मूर्कमनाए पंचायत निवासी रूपलाल राय जमीन बेचने को लेकर हुए विवाद के बाद घर से निकल गया. शुक्रवार को उसकी लाश बरामद की गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा.
हत्या या आत्महत्या?
स्थानीय लोगों के मुताबिक रूपलाल राय की पत्नी की मौत 10 साल पहले हो चुकी थी. उसके दो बेटे और एक बेटी हैं. भतीजी की शादी के लिए जमीन बेचने की बात से बच्चे भी नाराज थे. रूपलाल पेशे से ट्रक चालक था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से घटना की जांच कर रही है.