कोडरमा: भले ही बिहार में शराबबंदी लागू है, लेकिन झारखंड से बिहार में शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. बिहार झारखंड को जोड़ने वाली कोडरमा घाटी के तारा घाटी से कोडरमा पुलिस ने बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब बरामद किया है, जो तस्करी के लिए बिहार ले जाया जा रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार, यह शराब एक ट्रक में लोड कर बिहार ले जाया जा रहा था. हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इस ट्रक पर 150 कार्टून से ज्यादा शराब और बीयर लोड था. मामले में एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि कोडरमा पुलिस अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस को देखकर शराब लेकर जा रही ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. जब इसकी तलाशी ली गई तो इसमें भारी मात्रा में शराब मिला.
ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र : ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बोनट पर घसीटते हुए ले गई कार
एसडीपीओ ने बताया कि शराब की यह खेप झारखंड से कोडरमा के रास्ते बिहार जा रही थी, लेकिन कोडरमा पुलिस की मुस्तैदी से इसे बरामद कर लिया गया है. बता दें कि पिछले एक महीने से पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और शराब तस्करों पर भी नजर रखी जा रही है.