कोडरमा: सर्विस रिवॉल्वर गोलीकांड (Service Revolver Firing Case) में नया मोड़ आ गया है. बिहार के बक्सर के प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष कुमार (Trainee DSP Ashutosh Kumar) की सर्विस रिवाल्वर से चली गोली से निखिल रंजन की मौत मामले में डीएसपी और उनके दो दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही डीएसपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के परिजनों के अनुसार आईपीएल में सट्टेबाजी (IPL Betting) के पैसों की लेनदेन की वजह से साजिश के तहत निखिल रंजन की हत्या (Nikhil Ranjan murder) की गई है.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा कांड में बिहार के ट्रेनी DSP को पुलिस ने हिरासत में लिया, दोस्त के पीछे पड़ी पुलिस
शुक्रवार देर शाम कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र के तिलैया डैम (Tilaiya Dam) में पिकनिक मनाने पहुंचे बिहार के बक्सर के प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष कुमार (Trainee DSP Ashutosh Kumar) की सर्विस रिवाल्वर से गोली चली. जिसमें उनके साथ आए उनके मित्र निखिल रंजन की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और ट्रेनी डीएसपी आशुतोष कुमार समेत उनके दोस्त सौरव कुमार और सूरज कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है.
![Trainee DSP Ashutosh Kumar arrested in accucsed of friend Nikhil murder in Koderma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-kod-03-dsp-girataar-visual-bite-special-stori-jh10009_10072021182641_1007f_1625921801_325.jpg)
![Trainee DSP Ashutosh Kumar arrested in accucsed of friend Nikhil murder in Koderma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-kod-03-dsp-girataar-visual-bite-special-stori-jh10009_10072021182641_1007f_1625921801_972.jpg)
इसे भी पढ़ें- बिहार से पिकनिक मनाने तिलैया आए थे ट्रेनी डीएसपी, सर्विस रिवाल्वर से चल गई गोली, फिर क्या हुआ? पढ़ें रिपोर्ट
प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष कुमार के साथ उनके तीन दोस्त बिहार से आए थे और एक स्थानीय दोस्त के साथ तिलैया डैम में शुक्रवार शाम पिकनिक मना रहे थे. इसी दौरान प्रशिक्षु डीएसपी की सर्विस रिवाल्वर के साथ उनके दोस्त फोटो शूट (Photo Shoot) कर रहे थे. इस दौरान सर्विस रिवॉल्वर से गोली चलने से निखिल रंजन की मौत हो गई. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने डीएसपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और डीएसपी की सर्विस रिवाल्वर भी जब्त कर ली है.