कोडरमा: गुरुवार की रात में आई स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के अनुसार जिले में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नौ कोरोना संक्रमित कोडरमा प्रखंड के चचाई छत्रबर के रहने वाले हैं, जबकि चार कोरोना संक्रमित डोमचांच प्रखंड के निवासी बताए जा रहे हैं.
और पढ़ें- सरायकेला: दो नक्सलियों ने किया सरेंडर, महिला नक्सली भी शामिल
13 नए मामलों के साथ जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 58 पहुंच गया है. अब तक 29 संक्रमित स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं, जबकि एक संक्रमित व्यक्ति की पहले मौत हो चुकी है. फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग सभी 13 संक्रमित मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री पता करने में जुटी है. जानकारी के मुताबिक, सभी संक्रमित व्यक्ति क्वॉरेंटाइन में थे, जहां से उन्हें होली फैमिली में बने कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. 8 संक्रमित व्यक्ति महाराष्ट्र से लौटे थे, जबकि चार अन्य संक्रमित व्यक्ति उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, राजस्थान के जयपुर, हैदराबाद और गुजरात के अहमदाबाद से पिछले दिनों वापस लौटे थे.