ETV Bharat / state

कोडरमा: बिना शिलान्यास किए जाने लगे सीएम तो लोगों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, आक्रोशित लोगों से नीरा यादव ने मांगी माफी - मुख्यमंत्री रघुवर दास

जोहार जन-आशीर्वाद यात्रा के तीसरे चरण की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास को बरकट्ठा के गोहाल में जनसभा को संबोधित करना था. इसके साथ ही राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज और कोडरमा जिले के लिए कई योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास भी करना था. लेकिन मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही रांची के लिए उड़ान भर दी.

हंगामा करते लोग
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 12:03 AM IST

कोडरमा: झारखंड में विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 65 पार लक्ष्य को तय करने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास लगातार दौरे पर हैं. इसी क्रम में अपने चुनावी अभियान जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के तीसरे चरण की सोमवार को छोटानागपुर प्रमंडल से मुख्यमंत्री ने शुरुआत की. इस तीसरे चरण की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री को बरकट्ठा के गोहाल में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का शिलान्यास के साथ कई योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास करना था लेकिन मुख्यमंत्री ने समयाभाव के कारण वहां पहुंचकर भी ऐसा कुछ नहीं किया और वहां से तुरंत उड़ान भर दी. इससे स्थानीय लोगों को काफी निराशा हुई और उन्होंने जमकर हंगामा किया.

देखें पूरी खबर


तैयारी नहीं आई काम
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर गोहाल में जिला प्रशासन और बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने काफी तैयारियां कर रखी थी. प्रशासन की तरफ से अंधेरे के लिए लाइट की व्यवस्था की गई, तो वहीं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने 50 किलो का विशाल माला मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बनवाया था. लेकिन किसी की तैयारी काम नहीं आई. हुआ यह कि मुख्यमंत्री सभा स्थल पर पहुंचे तो जरूर लेकिन पहुंचते ही भागते हुए हेलीकॉप्टर की ओर रुख कर गए.

ये भी पढ़ें: रांची में ज्वेलरी व्यापारी पर फायरिंग, दोनों भाईयों की हालत गंभीर


मंत्री नीरा यादव ने लोगों से मांगी माफी
मुख्यमंत्री के इस कदम से स्थानीय लोगों ने खूब हंगामा किया और रघुवर दास मुर्दाबाद के नारे लगाए. स्थानीय लोगों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने सभा स्थल पर लगे विकास योजनाओं के पोस्टर और बैनर फाड़ डाले. स्थानीय लोगों के गुस्से को शांत करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्री नीरा यादव को मंच पर आना पड़ा. उन्होंने मंच से खेद प्रकट करते हुए लोगों से माफी मांगी और कहा कि समयाभाव के कारण मुख्यमंत्री सभा को संबोधित नहीं कर पाए और रांची के लिए रवाना हो गए. बाद में शिक्षा मंत्री नीरा यादव और बरकट्ठा विधायक जानकी यादव ने पॉलिटेक्निक कॉलेज और अन्य योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया.


देर से आए मुख्यमंत्री
बता दें कि मुख्यमंत्री को बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के गोहाल में दोपहर 2:50 में पहुंचना था लेकिन यहां मुख्यमंत्री देर शाम 5:30 में पहुंचे और सीधे हेलीपेड की ओर रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि अंधेरा होने की वजह से मुख्यमंत्री का गोहाल का कार्यक्रम रद्द हुआ क्योंकि अंधेरे में हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाता.

कोडरमा: झारखंड में विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 65 पार लक्ष्य को तय करने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास लगातार दौरे पर हैं. इसी क्रम में अपने चुनावी अभियान जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के तीसरे चरण की सोमवार को छोटानागपुर प्रमंडल से मुख्यमंत्री ने शुरुआत की. इस तीसरे चरण की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री को बरकट्ठा के गोहाल में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का शिलान्यास के साथ कई योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास करना था लेकिन मुख्यमंत्री ने समयाभाव के कारण वहां पहुंचकर भी ऐसा कुछ नहीं किया और वहां से तुरंत उड़ान भर दी. इससे स्थानीय लोगों को काफी निराशा हुई और उन्होंने जमकर हंगामा किया.

देखें पूरी खबर


तैयारी नहीं आई काम
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर गोहाल में जिला प्रशासन और बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने काफी तैयारियां कर रखी थी. प्रशासन की तरफ से अंधेरे के लिए लाइट की व्यवस्था की गई, तो वहीं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने 50 किलो का विशाल माला मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बनवाया था. लेकिन किसी की तैयारी काम नहीं आई. हुआ यह कि मुख्यमंत्री सभा स्थल पर पहुंचे तो जरूर लेकिन पहुंचते ही भागते हुए हेलीकॉप्टर की ओर रुख कर गए.

ये भी पढ़ें: रांची में ज्वेलरी व्यापारी पर फायरिंग, दोनों भाईयों की हालत गंभीर


मंत्री नीरा यादव ने लोगों से मांगी माफी
मुख्यमंत्री के इस कदम से स्थानीय लोगों ने खूब हंगामा किया और रघुवर दास मुर्दाबाद के नारे लगाए. स्थानीय लोगों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने सभा स्थल पर लगे विकास योजनाओं के पोस्टर और बैनर फाड़ डाले. स्थानीय लोगों के गुस्से को शांत करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्री नीरा यादव को मंच पर आना पड़ा. उन्होंने मंच से खेद प्रकट करते हुए लोगों से माफी मांगी और कहा कि समयाभाव के कारण मुख्यमंत्री सभा को संबोधित नहीं कर पाए और रांची के लिए रवाना हो गए. बाद में शिक्षा मंत्री नीरा यादव और बरकट्ठा विधायक जानकी यादव ने पॉलिटेक्निक कॉलेज और अन्य योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया.


देर से आए मुख्यमंत्री
बता दें कि मुख्यमंत्री को बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के गोहाल में दोपहर 2:50 में पहुंचना था लेकिन यहां मुख्यमंत्री देर शाम 5:30 में पहुंचे और सीधे हेलीपेड की ओर रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि अंधेरा होने की वजह से मुख्यमंत्री का गोहाल का कार्यक्रम रद्द हुआ क्योंकि अंधेरे में हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाता.

Intro:मुख्यमंत्री के तीसरे चरण की जोहार जन आशीर्वाद यात्रा आज से छोटानागपुर प्रमंडल से शुरू हुई ,मुख्यमंत्री आज हजारीबाग और बरकट्ठा विधानसभा के दौरे पर थे ,मुख्यमंत्री का कार्यक्रम बरकट्ठा के गोहाल में भी होना था ,मुख्यमंत्री को यहाँ राजकीय पोलटेक्निक कॉलेज का शिलान्यास के साथ बरकट्ठा और कोडरमा के कई योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास करना था जिसके बाद एक सभा को संबोधित करना था ,लेकिन दुःखद यह हुआ कि मुख्यमंत्री यहाँ पहुँचे तो जरूर लेकिन तेज़ी से भागते हुए हेलिपैड पर पहुँच कर राँची के लिए उड़ान भर दी ,मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर गोहाल में जिला प्रशासन ने तमाम तैयारियाँ कर रखी थी साथ ही अंधेरे के लिए लाईट की भी व्यवस्था की गई थी लेकिन मुख्यमंत्री सभा स्थल पर पहुँचते ही भागते हुए हेलीकॉप्टर की ओर रुख कर गए जिसके बाद स्थानीय लोगों ने खूब हंगामा किया और रघुवर दास मुर्दाबाद के नारे लगाए ,स्थानीय लोगों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने सभा स्थल पर लगे विकास योजनाओं के पोस्टर और बैनर फाड़ डाले ।


Body:स्थानीय लोगों के गुस्से को शांत करने के लिए शिक्षा मंत्री नीरा यादव को मंच पर आना पड़ा ,मंत्री ने भरे मंच से खेद प्रकट करते हुए माफी मांगी और कहा कि लेट होने की वजय से मुख्यमंत्री सभा को नहीं कर पाए और राँची के लिए रवाना हो गए । बाद में शिक्षा मंत्री नीरा यादव और बरकट्ठा विधायक जानकी यादव ने पोलटेक्निक कॉलेज और अन्य योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया ।मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के स्थानीय नेता सुरेंद्र भाई मोदी ने नाराजगी ब्यक्त करते हुए बताया कि वे लोग सुबह से ही कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए थे और मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए 51 किलो का माला तैयार किया था जिन्हें अब निराशा हाथ लगी हैं ।


Conclusion:गौरतलब है कि मुख्यमंत्री को बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के गोहाल में दोपहर 2:50 में पहुँचना था लेकिन यहाँ मुख्यमंत्री देर शाम 5:30 में पहुँचे और सीधे हेलीपेड की ओर भागते हुए हेलीकाप्टर में सवार होकर राँची के लिए उड़ान भर दी ।बताया जाता हैं कि अंधेरा होने की वजय से मुख्यमंत्री का कार्यक्रम गोहाल में कैंसिल हुआ ,क्योंकि अंधेरे में हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाता ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.