कोडरमा: जेजे कॉलेज में बीएससी सेमेस्टर 2 में पढ़ने वाले तकरीबन 24 से अधिक छात्र-छात्राओं के एक्सटर्नल मार्क्स शून्य आये हैं, जिससे विद्यार्थियों में नाराजगी है. इस बाबत विद्यार्थियों ने दोबारा कॉपी जांच कराने की मांग की है. छात्र-छात्राओं ने प्रिंसिपल के समक्ष विरोध प्रकट किया और दोबारा कॉपी जांचने की मांग की.
सेमेस्टर 2 में सबसे ज्यादा समस्या छात्रों के साथ फिजिक्स सब्जेक्ट में हुई है, फिजिक्स में दो दर्जन से अधिक छात्रों के नंबर शून्य आए हैं, जबकि केमिस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी में भी छात्रों को काफी कम मार्क्स मिले हैं. छात्रों ने बताया कि इसी तरह की समस्या पिछले सेमेस्टर में भी हुई थी.
दरअसल जेजे कॉलेज में फिजिक्स फैकेल्टी में एक भी प्रोफेसर की प्रतिनियुक्ति नहीं है और इस कॉलेज में दाखिला लेने वाले छात्र अपनी मेहनत से पढ़ते हैं. सेमेस्टर की कॉपी भी यूनिवर्सिटी के लेवल से जांच की जाती है. छात्रों ने कहा कि न तो कॉलेज में फिजिक्स के प्रोफेसर बहाल किए जाते हैं और न ही हर साल होने वाली उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.
इधर, कॉलेज के प्रिंसिपल मिथिलेश उपाध्याय ने बताया कि नंबर कम आने की शिकायत पर छात्र एक प्रावधान के मुताबिक यूनिवर्सिटी से कॉपी की दोबारा जांच करने की मांग कर सकते हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि इस कॉलेज में फिजिक्स के एक भी प्रोफेसर नहीं हैं. ऑनलाइन पोर्टल पर यहां बच्चे एडमिशन तो ले लेते हैं, लेकिन उन्हें अपने ही स्तर से पढ़ाई करनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत यूनिवर्सिटी से की गई है, लेकिन अब तक यहां फिजिक्स के प्रोफेसर बहाल नहीं किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:
रांची सेंट जेवियर्स कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन खत्म, फॉर्म नहीं भरने देने से थे आक्रोशित
दुमका में छात्रों ने निकाली विशाल रैली, जेएसएससी भंग करने और सीएम हेमंत से इस्तीफे की मांग