कोडरमा: मरकच्चो थाना क्षेत्र के नावाडीह पंचायत में सोमवार को भीड़ लगाकर गृह प्रवेश का खाना खिला रहे लोगों को मना करने जब मरकच्चो सीओ राम सुमन प्रसाद पहुंचे, तो अचानक लोगों ने गुस्से में आकर पथराव शुरू कर दिया. पथराव की इस घटना में सीओ के दो सुरक्षा गार्ड और ड्राइवर को चोट आई है, जबकि सीओ की सरकारी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है.
इसे भी पढ़ें- भोजन वितरण कार्यक्रम बंद होने पर गरमायी सियासत, सांसद निशिकांत बोले-हम डरने वाले नहीं
मरकच्चो थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है. दरअसल राज्य में स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह लागू है और इसके निर्देशों का पालन कराने के लिए सीओ क्षेत्र भ्रमण पर थे. इस दौरान उन्होंने पाया कि नावाडीह पंचायत के पिपराडीह गांव में एक टेंट के अंदर बड़ी संख्या में लोग भीड़ लगाकर खाना खा रहे हैं. जब वो पूछताछ करने पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उन पर ही हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने उनके साथ धक्का-मुक्की भी की. इसके अलावा उनके बॉडी गार्ड और गाड़ी पर पथराव कर दिया.
सीओ राम सुमन प्रसाद ने दी जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए सीओ राम सुमन प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियमों का पालन कराना उनका दायित्व है लेकिन इसी दायित्व का निर्वहन करने के दौरान लोग आक्रोशित हो गए और उन पर हमला कर दिया.