कोडरमा: जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के मरचोई में एक महिला समेत दो बच्चे की मौत के मामले में कोडरमा एसपी एम तमिलवानन ने जांच के आदेश दे दिए हैं. गौरतलब है कि रविवार को एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ घर में ही आग लगाकर आत्महत्या कर लिया था. इसके पीछे घरेलू विवाद की बात सामने आ रही थी.
ये भी पढ़ें-फिरौती के लिए अपराधियों ने किया था इंजीनियर का अपहरण, पुलिस ने सकुशल किया बरामद
जानकारी के अनुसार, महिला का अपने पति के साथ कहासुनी हुई थी और इसी आवेश में आकर महिला ने अपने दो बच्चों के साथ आग लगाकर मौत को गले लगा लिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में मृतिका बेबी देवी के पति मुंशी मिस्त्री और उसके 1 बच्चे से पूछताछ कर रही है. घटना की जानकारी देते हुए कोडरमा एसपी एम तमिलवानन ने जिले में आत्महत्या के बढ़ रहे मामलों पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि लोग किसी समस्या से निपटने की वजह आत्महत्या का रास्ता अख्तियार कर रहे हैं, जो कहीं से उचित नहीं है.
कोडरमा एसपी एम तमिल्वेनन ने कहा कि अलग-अलग स्तर पर मानसिक रूप से प्रताड़ित लोगों के कॉउंसलिंग के लिए कई संस्थाएं काम कर रही है. ऐसे में किसी समस्या से पीड़ित लोगों को आगे आकर ऐसे संगठनों से विचार-विमर्श करना चाहिए.