कोडरमा: जिले में एक बार फिर रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया गया है. जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के मूर्कमनाए में आरोपी बबलू सिंह ने डंडे से पीटकर अपने पिता की हत्या कर दी है. मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार लिया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.
ये भी पढ़ें-धनबादः प्रेमजाल में फंसाकर युवती का यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक राजकुमार सिंह का बड़ा बेटा बबलू सिंह अपने पिता से लगातार पैसों की मांग करता था. इस बार भी उसने अपने पिता से पैसे की मांग की, जब पिता ने पैसे देने से मना कर दिया तो बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर पिता की हत्या कर दी.