कोडरमा: झुमरीतिलैया में अवैध शराब, कोयला और मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े तस्करों ने अपनी अवैध गतिविधि के लिए प्रेस की आड़ लेना शुरू कर दिया है. इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने वाहनों पर प्रेस का स्टीकर लगा कर अवैध कोयला लदा वाहन जब्त किया.
ये भी पढ़ें-मिशन समृद्धि की देन: महिलाओं की टोली ने बदल डाली कचरवा इलाके की तस्वीर
कोडरमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहनों पर प्रेस का स्टीकर लगाकर अवैध शराब तस्करी का मामला पहले भी सामने आ चुका हैं. ताजा मामला झुमरी तिलैया शहर का हैं, जहां तिलैया पुलिस ने थाना क्षेत्र के रांची-पटना रोड स्तिथ होप हॉस्पिटल के पास से कोयला तस्करों की ओर से प्रेस का स्टीकर लगाकर अवैध कारोबार में उपयोग किए जा रहे वाहन को जब्त किया है.
कोयले की तस्करी
वाहन के आगे और पीछे इंग्लिश में प्रेस लिखा हुआ था और पीछे के कांच की खिड़की को अखबार से ढंका गया था. वाहन के आसपास चालक को ढूंढ़ने पर चालक का कोई पता नहीं चला. इसके बाद वाहन को खोलकर जब अंदर देखा गया तो पीछे की सीट हटाकर उस स्थान पर प्लास्टिक के 10 बोरे में कोयला रखा हुआ था. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि बोलेरो के भीतर की बनावट से ऐसा प्रतीत होता है कि इस बोलेरो का इस्तेमाल तस्कर अवैध रूप से चोरी छिपे कोयले की तस्करी करने में उपयोग कर रहे थे. इसके बाद उक्त वाहन को जब्त कर थाने लाया गया. फिलहाल तस्करों की तलाश की जा रही है.