कोडरमा: जिला के करमा में बन रहे मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है. शिलान्यास के बाद साढ़े 3 साल में महज 18 से 20 फीसदी काम ही हो पाया है. कोडरमा के करमा में 30 एकड़ भू-भाग पर तकरीबन 383 करोड़ की लागत से 100 सीट वाले मेडिकल कॉलेज के अलावा 300 बेड वाला मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण किया जाना है. निर्माण कार्य की धीमी गति देख केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें- कोडरमाः करमा मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का चीफ इंजीनियर ने किया निरीक्षण, धीमी गति पर जताई नाराजगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर 2018 को रांची से ऑनलाइन करमा मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी थी. 2019 में इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण का कार्य शुरू हुआ. लेकिन 3 साल के बाद महज 20 फीसदी काम होना लापरवाही को दर्शाता है. इसको लेकर उपायुक्त आदित्य रंजन ने भी निर्माण कंपनी को हरसंभव मदद के साथ कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि करमा मेडिकल कॉलेज के निर्माण की धीमी प्रगति को लेकर स्वास्थ्य सचिव को पत्राचार किया गया है.
इस पूरे मामले पर निर्माण कंपनी सिंपलेक्स के प्रोजेक्ट हेड एस कुंडरू 2 साल कोरोना काल का हवाला देकर निर्माण कार्य धीमी होने की बात कह रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए उन्हें 550 दिनों का समय विस्तार मिला है और इस समय विस्तार में तेजी से निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. जब इस मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास हुआ था, तब मार्च 2022 तक इसका निर्माण कार्य पूरा कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था.