ETV Bharat / state

कोडरमा ध्वजाधारी पहाड़ पर 11 मार्च को शिवरात्रि मेला का किया जाएगा आयोजन, एसपी और एसडीओ ने लिया जायजा - कोडरमा ध्वजाधारी पहाड़ पर शिवरात्रि मेला का आयोजन

कोडरमा के ध्वजाधारी पहाड़ पर दो दिवसीय शिवरात्रि मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कोडरमा एसपी और एसडीओ ने ध्वजाधारी धाम का निरीक्षण किया और वहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया.

shivratri fair will be organized on 11 March in koderma
ध्वजाधारी धाम का निरीक्षण करते एसपी और एसडीओ
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 2:00 PM IST

कोडरमा: जिले के ध्वजाधारी धाम में शिवरात्रि के मौके पर लगने वाले दो दिवसीय मेला की तैयारी पूरी कर ली गई है. 11 मार्च को शिवरात्रि मेला का उद्घाटन किया जाएगा और 12 मार्च को मेला का समापन होगा. कोविड-19 निर्देशों के बीच मेले के आयोजन को लेकर कोडरमा एसपी डॉ. एहतेशाम वकारीब और एसडीओ मनीष कुमार ने ध्वजाधारी धाम का निरीक्षण किया और वहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- धान पैदा करने से ज्यादा उसे बेचने में परेशान हैं किसान, बोरे के अभाव में कभी भी बंद हो सकती है खरीदारी

शिवरात्रि के मौके पर मेले का आयोजन

कोडरमा के ध्वजाधारी धाम में शिवरात्रि के मौके पर लाखों की संख्या में शिव भक्त यहां पहुंचते हैं और 777 सीढ़ी चढ़कर ध्वजाधारी पहाड़ पर बसे भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. इसके अलावा पहाड़ के निचले इलाके में मेले के आयोजन को लेकर खाद्य पदार्थ, खिलौने आदि की दुकानें सजाई जाती है. जबकि कई आकर्षक झूले भी लगाए जाते हैं.

किए जाएंगे पुलिस बल तैनात

एसपी डॉ. एहतेशाम वकारीब ने कहा कि शिवरात्रि मेला के मौके पर लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के साथ-साथ कोविड-19 निर्देशों का अनुपालन हो, इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे.

मेला संयोजक मनोज कुमार झुन्नू ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी दो दिवसीय मेला आयोजित की जा रही है लेकिन मेले में तैनात रहने वाले वॉलिंटियर और दुकानदारों की पहले कोरोना जांच कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों को मास्क और सेनेटाइजर रखने का सख्त निर्देश दिया गया है और शिवरात्रि मेला को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए तमाम तरह के उपाय किए जा रहे हैं.

कोडरमा: जिले के ध्वजाधारी धाम में शिवरात्रि के मौके पर लगने वाले दो दिवसीय मेला की तैयारी पूरी कर ली गई है. 11 मार्च को शिवरात्रि मेला का उद्घाटन किया जाएगा और 12 मार्च को मेला का समापन होगा. कोविड-19 निर्देशों के बीच मेले के आयोजन को लेकर कोडरमा एसपी डॉ. एहतेशाम वकारीब और एसडीओ मनीष कुमार ने ध्वजाधारी धाम का निरीक्षण किया और वहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- धान पैदा करने से ज्यादा उसे बेचने में परेशान हैं किसान, बोरे के अभाव में कभी भी बंद हो सकती है खरीदारी

शिवरात्रि के मौके पर मेले का आयोजन

कोडरमा के ध्वजाधारी धाम में शिवरात्रि के मौके पर लाखों की संख्या में शिव भक्त यहां पहुंचते हैं और 777 सीढ़ी चढ़कर ध्वजाधारी पहाड़ पर बसे भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. इसके अलावा पहाड़ के निचले इलाके में मेले के आयोजन को लेकर खाद्य पदार्थ, खिलौने आदि की दुकानें सजाई जाती है. जबकि कई आकर्षक झूले भी लगाए जाते हैं.

किए जाएंगे पुलिस बल तैनात

एसपी डॉ. एहतेशाम वकारीब ने कहा कि शिवरात्रि मेला के मौके पर लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के साथ-साथ कोविड-19 निर्देशों का अनुपालन हो, इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे.

मेला संयोजक मनोज कुमार झुन्नू ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी दो दिवसीय मेला आयोजित की जा रही है लेकिन मेले में तैनात रहने वाले वॉलिंटियर और दुकानदारों की पहले कोरोना जांच कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों को मास्क और सेनेटाइजर रखने का सख्त निर्देश दिया गया है और शिवरात्रि मेला को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए तमाम तरह के उपाय किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.