ETV Bharat / state

Koderma News: श्रमदान से सेरसिंघा गांव हो रहा आत्मनिर्भर, जल संरक्षण और खेती में लोग बन रहे स्वावलंबी - ईटीवी भारत न्यूज

जिन इलाकों में कभी नक्सलियों का बसेरा हुआ करता था, आज उस इलाके के लोग स्वालंबन की राह पर निकल चुके हैं. हम बात कर रहे हैं कोडरमा के डोमचांच प्रखंड के शेरसिंगा गांव की. इस गांव के लोगों ने खुद को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद शुरू कर दी है. ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट से जानिए उनकी कहानी.

shersingha-village-people-becoming-self-reliant-by-Shramdan-in-koderma
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 10:54 AM IST

Updated : Jul 30, 2023, 11:18 AM IST

देखें स्पेशल रिपोर्ट

कोडरमाः जिला के मरकच्चो प्रखंड का शेरसिंगा गांव, चारों तरफ जंगलों से घिरे होने के कारण दशको पहले तक इस गांव में शेर भी दिखा करते थे. इस कारण इस गांव का नाम शेरसिंगा पड़ा. जंगलों से घिरे होने के साथ-साथ यह नक्सलियों के आवागमन का मुख्य मार्ग भी हुआ करता था. लेकिन कहते हैं न कि अगर मन में लगन हो और एक मार्गदर्शक मिल जाए तो लोग अपनी राह आसान बना लेते हैं. कोडरमा डीसी आदित्य रंजन के मार्गदर्शन पर इस गांव के लोगों ने जल संरक्षण के लिए एक छोटी सी शुरुआत की और इस गांव के लोग स्वालंबन बनाने की राह पर निकल पड़े हैं.

इसे भी पढ़ेः- सुखाड़ में किसानों के लिए तारणहार बनकर उभरी मूंगफली, खेती से हो रही लाखों की आमदनी

अब तक इस गांव के लोगों ने स्वालंबन की दिशा में तकरीबन 700 टीसीबी की खुदाई की है साथ ही गांव में सड़क के दोनों किनारे हजारों पौधे लगाए हैं. इसके अलावे गांव के लोग जंगलों की रक्षा के लिए वन देवी की पूजा भी करते हैं. इस गांव में पूरी तरह से मेढ़बंदी, कुल्हाड़बंदी और शराबबंदी लागू है और एकजुटता के साथ गांव के लोग आत्मनिर्भर बनने की कवायद में जुटे हुए हैं.

कोडरमा के शेरसिंगा गांव के आसपास के रहने वाले लोग भी यह मानने लगे हैं कि इस गांव में काफी कुछ बदल गया है. जहां कल तक इस गांव के लोग समस्याओं को लेकर अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से फरियाद करते नजर आते थे. आज उसी गांव के लोग उन समस्याओं को खुद ब खुद दूर कर रहे हैं. गांव को स्वालंबन बनाने के लिए लोगों की लगन और मेहनत को देखते हुए पदाधिकारी खुद गांव के लिए सरकारी योजनाओं का निर्धारण कर रहे हैं.

उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि स्वालंबन के पीछे सिर्फ एक ही मकसद है कि लोगों की सरकारी योजनाओं पर निर्भरता कम हो. जब गांव ही समृद्ध होगा, लोगों की आमदनी अच्छी होगी तो यहां से युवाओं को पलायन करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. जिले के तकरीबन डेढ़ सौ गांव में स्वालंबन के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इनमें से कुछ गांव स्वालंबी हो चुके हैं, तो कुछ इस राह में काफी आगे निकल चुके हैं. स्वालंबन के तहत गांव में साफ सफाई से लेकर जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम चलाए जा रहें हैं.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

कोडरमाः जिला के मरकच्चो प्रखंड का शेरसिंगा गांव, चारों तरफ जंगलों से घिरे होने के कारण दशको पहले तक इस गांव में शेर भी दिखा करते थे. इस कारण इस गांव का नाम शेरसिंगा पड़ा. जंगलों से घिरे होने के साथ-साथ यह नक्सलियों के आवागमन का मुख्य मार्ग भी हुआ करता था. लेकिन कहते हैं न कि अगर मन में लगन हो और एक मार्गदर्शक मिल जाए तो लोग अपनी राह आसान बना लेते हैं. कोडरमा डीसी आदित्य रंजन के मार्गदर्शन पर इस गांव के लोगों ने जल संरक्षण के लिए एक छोटी सी शुरुआत की और इस गांव के लोग स्वालंबन बनाने की राह पर निकल पड़े हैं.

इसे भी पढ़ेः- सुखाड़ में किसानों के लिए तारणहार बनकर उभरी मूंगफली, खेती से हो रही लाखों की आमदनी

अब तक इस गांव के लोगों ने स्वालंबन की दिशा में तकरीबन 700 टीसीबी की खुदाई की है साथ ही गांव में सड़क के दोनों किनारे हजारों पौधे लगाए हैं. इसके अलावे गांव के लोग जंगलों की रक्षा के लिए वन देवी की पूजा भी करते हैं. इस गांव में पूरी तरह से मेढ़बंदी, कुल्हाड़बंदी और शराबबंदी लागू है और एकजुटता के साथ गांव के लोग आत्मनिर्भर बनने की कवायद में जुटे हुए हैं.

कोडरमा के शेरसिंगा गांव के आसपास के रहने वाले लोग भी यह मानने लगे हैं कि इस गांव में काफी कुछ बदल गया है. जहां कल तक इस गांव के लोग समस्याओं को लेकर अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से फरियाद करते नजर आते थे. आज उसी गांव के लोग उन समस्याओं को खुद ब खुद दूर कर रहे हैं. गांव को स्वालंबन बनाने के लिए लोगों की लगन और मेहनत को देखते हुए पदाधिकारी खुद गांव के लिए सरकारी योजनाओं का निर्धारण कर रहे हैं.

उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि स्वालंबन के पीछे सिर्फ एक ही मकसद है कि लोगों की सरकारी योजनाओं पर निर्भरता कम हो. जब गांव ही समृद्ध होगा, लोगों की आमदनी अच्छी होगी तो यहां से युवाओं को पलायन करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. जिले के तकरीबन डेढ़ सौ गांव में स्वालंबन के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इनमें से कुछ गांव स्वालंबी हो चुके हैं, तो कुछ इस राह में काफी आगे निकल चुके हैं. स्वालंबन के तहत गांव में साफ सफाई से लेकर जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम चलाए जा रहें हैं.

Last Updated : Jul 30, 2023, 11:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.