ETV Bharat / state

कोडरमा के नक्सल प्रभावित इलाके में 'सेनेटरी पैड बैंक' की शुरुआत, मुफ्त में मुहैया कराया जाएगा पैड

कोडरमा जिले में नक्सल प्रभावित इलाके की किशोरियों के लिए एक सेनेटरी पैड बैंक की शुरुआत की गई है. जहां किशोरियों को मुफ्त में सेनेटरी पैड मुहैया कराए जाएंगे.

establishment of sanitary pad bank in koderma
सेनेटरी पैड बैंक
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 5:14 PM IST

कोडरमा: नक्सल प्रभावित सतगावां में किशोरियों के लिए सेनेटरी पैड बैंक की स्थापना की गई है, जहां सक्षम लड़कियां पैड बैंक के लिए सेनेटरी पैड दान करेंगी. वहीं गरीब लड़कियों को यहां से निशुल्क सेनेटरी पैड दिया जाएगा.

देखें स्पेशल खबर

तेजस्विनी परियोजना के तहत सेनेटरी पैड बैंक
तेजस्विनी परियोजना के तहत कोडरमा के नक्सल प्रभावित सतगावां प्रखंड के मरचोई में सेनेटरी पैड बैंक की स्थापना की गई है. इस पैड बैंक का मकसद न सिर्फ माहवारी के दौरान किशोरियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है, बल्कि माहवारी के दौरान कपड़े के बजाय सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करना है.

पिछड़े इलाके में पैड बैंक
नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सतगावां प्रखंड का मरचोई काफी पिछड़ा हुआ इलाका भी है. ऐसे में यहां की किशोरियों को माहवारी के दौरान सेनेटरी पैड खरीदने में संकोच भी होता था, लेकिन अब सेनेटरी पैड बैंक की स्थापना होने से हर तबके की किशोरियों में खुशी है.

इसे भी पढ़ें-छात्रों से गुलजार रहने वाला हॉस्टल और पीजी वीरान, निजी हॉस्टल-पीजी संचालकों की भी स्थिति दयनीय


सक्षम किशोरियां करेंगी पैड दान
फिलहाल, इस पैड बैंक में सक्षम किशोरियों की तरफ से दान किए गए सेनेटरी पैड का स्टॉक होगा. वहीं वैसे किशोरियां जो पैसे के अभाव में सेनेटरी पैड की जगह कपड़े का इस्तेमाल करती हैं, उन्हें निशुल्क बैंक से सेनेटरी पैड इस्तेमाल के लिए दिया जाएगा. ताकि उनमें खास तौर पर माहवारी के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूकता आए.

सेनेटरी पैड तैयार करने वाली मशीन
तेजस्विनी परियोजना के तहत इस प्राइड बैंक में आगे चलकर सेनेटरी पैड तैयार करने वाली मशीन भी लगाए जाएंगे. ताकि जरूरत के समय किशोरियों को यहां से सेनेटरी पैड उपलब्ध होता रहे.

कोडरमा: नक्सल प्रभावित सतगावां में किशोरियों के लिए सेनेटरी पैड बैंक की स्थापना की गई है, जहां सक्षम लड़कियां पैड बैंक के लिए सेनेटरी पैड दान करेंगी. वहीं गरीब लड़कियों को यहां से निशुल्क सेनेटरी पैड दिया जाएगा.

देखें स्पेशल खबर

तेजस्विनी परियोजना के तहत सेनेटरी पैड बैंक
तेजस्विनी परियोजना के तहत कोडरमा के नक्सल प्रभावित सतगावां प्रखंड के मरचोई में सेनेटरी पैड बैंक की स्थापना की गई है. इस पैड बैंक का मकसद न सिर्फ माहवारी के दौरान किशोरियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है, बल्कि माहवारी के दौरान कपड़े के बजाय सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करना है.

पिछड़े इलाके में पैड बैंक
नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सतगावां प्रखंड का मरचोई काफी पिछड़ा हुआ इलाका भी है. ऐसे में यहां की किशोरियों को माहवारी के दौरान सेनेटरी पैड खरीदने में संकोच भी होता था, लेकिन अब सेनेटरी पैड बैंक की स्थापना होने से हर तबके की किशोरियों में खुशी है.

इसे भी पढ़ें-छात्रों से गुलजार रहने वाला हॉस्टल और पीजी वीरान, निजी हॉस्टल-पीजी संचालकों की भी स्थिति दयनीय


सक्षम किशोरियां करेंगी पैड दान
फिलहाल, इस पैड बैंक में सक्षम किशोरियों की तरफ से दान किए गए सेनेटरी पैड का स्टॉक होगा. वहीं वैसे किशोरियां जो पैसे के अभाव में सेनेटरी पैड की जगह कपड़े का इस्तेमाल करती हैं, उन्हें निशुल्क बैंक से सेनेटरी पैड इस्तेमाल के लिए दिया जाएगा. ताकि उनमें खास तौर पर माहवारी के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूकता आए.

सेनेटरी पैड तैयार करने वाली मशीन
तेजस्विनी परियोजना के तहत इस प्राइड बैंक में आगे चलकर सेनेटरी पैड तैयार करने वाली मशीन भी लगाए जाएंगे. ताकि जरूरत के समय किशोरियों को यहां से सेनेटरी पैड उपलब्ध होता रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.