कोडरमा: जैसे-जैसे कोडरमा जिले में संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है और एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे कोविड केयर सेंटर में बदइंतजामी की शिकायत भी मिल रही है. कोडरमा के डोमचांच महिला डिग्री कॉलेज में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में फिलहाल 80 संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. सोशल मीडिया पर खाने की तस्वीर और अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर संक्रमित मरीज शिकायत दर्ज करा रहे हैं.
सख्त निर्देश दिया गया है
कोविड केयर सेंटर में बदइंतजामी को लेकर शुक्रवार को कुछ संक्रमित मरीजों ने कुछ देर के लिए धरना भी दिया था, जिसके बाद उपायुक्त रमेश घोलप ने सभी कोविड केयर सेंटर के लिए जिले के आला अधिकारियों को प्रभारी बनाया है और उन्हें सख्त निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि जितने भी कोविड केयर सेंटर हैं उनमें तमाम सुविधाएं बहाल किए जाएं और संक्रमितों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाए.
ये भी पढ़ें- अक्सर धोखा दे जाती है पुलिस वैन, लगाना पड़ता है धक्का
डीसी ने किया था निरीक्षण
बता दें कि कोविड केयर सेंटर में इलाजरत पुलिस जवानों की शिकायत के बाद एसपी ने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण भी किया था. वहीं, उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि जिन संक्रमित मरीजों में माइल्ड सिम्टम्स हैं उन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जा रहा है और सभी लोग डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में भर्ती होने की चाहत रखते हुए इस तरह के वीडियो या शिकायत सोशल मीडिया पर कर रहे हैं. लेकिन सभी को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में रखना मुनासिब नहीं है.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत में प्रशासनिक कुशलता नहीं, कोरोना से लड़ने में राज्य सरकार पूरी तरह फेल: जयंत सिन्हा
लगातार सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल कर रहे
दरअसल, डोमचांच के कोविड केयर सेंटर से हर दिन बदइंतजामी को लेकर संक्रमित मरीज सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल कर रहे हैं.