कोडरमा: होली के मद्देनजर रेलवे भी यात्रियों को सुरक्षित सफर के लिए जागरूक करने में जुट गया है. आमतौर पर पर्व त्यौहार के आते ही ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है और ऐसे में सफर के दौरान यात्रियों को नुकसान पहुंचाने वाले गिरोह भी सक्रिय हो जाते हैं. इसके साथ ही ट्रेनों में नशीले और मादक पदार्थों की तस्करी भी बढ़ने लगती है. बहरहाल आरपीएफ के द्वारा नियमित तौर पर इसके लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है और लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा आरपीएफ ने रेलवे नियमों के उल्लंघन में 30 यात्रियों को किया गिरफ्तार, कार्रवाई के लिए भेजा गया धनबाद
इसके अलावा पूरे कोडरमा रेलवे स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग भी की जा रही है. जागरुकता को लेकर स्टेशन परिसर में माइकिंग भी की जा रही है ताकि ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को जागरूक किया जा सके. होली में हुड़दंग के दौरान ट्रेनों में पथराव जैसी घटनाएं ना हो इसे लेकर भी लोगों से संयम बरतने की अपील की जा रही है. कोडरमा के आरपीएफ प्रभारी जवाहरलाल ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि ट्रेन में किसी भी तरह के संदिग्ध वस्तु को देखने के बाद आरपीएफ जीआरपी के अलावा रेलकर्मियों को यात्री तुरंत इसकी सूचना दें, ताकि सफर के दौरान होने वाले किसी बड़ी घटना को रोका जा सके.
इसके साथ ही आरपीएफ ने होली के दौरान ट्रेन और स्टेशन परिसर में हुड़दंग नहीं करने की सलाह भी दी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए कानून में सजा का प्रावधान भी है. इस दौरान पकड़े गए ऐसे लोगों पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
होली के दौरान दूसरे प्रदेश में काम करने वाले लोग बड़ी संख्या में ट्रेनों के जरिये अपने घर पहुचते हैं. ऐसे समय ट्रेन में नशाखुरानी गिरोह सक्रिय होते हैं और लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. लोगों की सुरक्षा और उसके जान माल की सुरक्षा की जिम्मेवारी आरपीएफ के हाथों होती है. ऐसे में होली के मद्देनजर यात्रियों के सुरक्षित सफर को लेकर कोडरमा आरपीएफ का जागरुकता अभियान लोगों को जागरूक करने में जुटा है.