कोडरमा: झारखंड में पुलिसकर्मी 19 सूत्री मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकार ड्यूटी करेंगे. पुलिस मेंस एसोसिएशन के आह्वान पर झारखंड के 50 हजार पुलिसकर्मी काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध जता रहे हैं. पुलिसकर्मियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए 14 अप्रैल से सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी दी है.
ये भी पढे़ं- Murder in Khunti: प्रेमी ने की प्रेमिका की हथौड़ा से मारकर हत्या, बात नहीं करने से था नाराज
झारखंड में पुलिसकर्मियों का प्रदर्शन: कोडरमा पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि 19 सूत्री मांगे हैं जिसके लिए आज से आंदोलन का बिगुल फूंका गया हैं. उनका ये आंदोलन चरणबद्ध तरीके से 4 चरणों मे होगा. उन्होंने कहा कि अगर फिर भी उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तो 14 अप्रैल से राज्य के पुलिसकर्मी 5 दिनों तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. वहीं आंदोलन में शामिल पुलिस कर्मियों ने कहा कि आज से लेकर 11 मार्च तक राज्य के सभी पुलिस कर्मी काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी करेंगें और शांतिपूर्ण तरीके से सरकार का विरोध करेंगे.
50 हजार शिक्षक करेंगे आंदोलन: राज्य के 50 हज़ार से ज्यादा पुलिसकर्मी सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ अपनी 19 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. राज्य के पुलिस कर्मी आज 9 मार्च से 13 मार्च तक काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी करेंगे. वहीं मांगे नहीं पूरी होने पर 19 मार्च को राज्य के सभी पुलिस कर्मी और हवलदार अपना चूल्हा चौका बंद कर उपवास पर रहते हुए ड्यूटी करेंगे और उसके बाद फिर भी अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो 31 मार्च को पुलिस मुख्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष ये पुलिस कर्मी एकदिवसीय धरना देंगे. उसके बाद भी इनकी मांगे पूरी नहीं होगी तो राज्य के सभी पुलिस कर्मी 14 अप्रैल से 5 दिनों तक सामूहिक अवकाश पर चले जायेंगे.