कोडरमा: तिलैया पुलिस ने ढिबरा से लदी एक गाड़ी को जब्त किया है. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ कर रही है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें: रामदास अठावले सत्ता के भूखे हैंः रामेश्वर उरांव
पुलिस के मुताबिक लंबे समय से इस बात की सूचना मिल रही थी कि गझंडी के जंगली क्षेत्र में ढिबरा का अवैध उत्खनन किया जा रहा है और उसे झुमरी तिलैया के माईका गोदाम में पहुंचाया जाता है. इसी आधार पर पुलिस बुधवार को सामंतो पेट्रोल पंप के पास पहुंची. पुलिस ने ढिबरा से लदी गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर तेजी से गाड़ी लेकर भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर गाड़ी को रुकवाया और ड्राइवर से पूछताछ की. कोई कागजात नहीं दिखाने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
ड्राइवर से पूछताछ में यह बात पता चली है कि इंदरवा बस्ती का रहने वाला बिनोद यादव ढिबरा का कारोबार करता है. पुलिस ने बिनोद यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. बिनोद यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.