कोडरमाः जिले में गर्मी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी के साथ-साथ गर्म हवा और लू के थपेड़ों के कारण आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है.
ये भी पढ़ेंः Weather Update Jharkhand: झारखंड के लोगों को फिर सताएगी गर्मी, जानिए अगले पांच दिनों में कैसा रहेगा मौसम
सबसे ज्यादा परेशानी उन स्कूली बच्चों को हो रही है, जिनकी कक्षाएं दोपहर 1 बजे बंद होती हैं. इस भीषण दोपहरिया में उन्हें पैदल घर तक जाना पड़ता है. एनएच 31 से सटे झुमरी स्कूल के बच्चों को इस भीषण गर्मी में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एनएच 31 के फोरलेन को पार करते वक्त इन बच्चों को सबसे ज्यादा गर्मी का अहसास होता है. सड़क पार करने के दौरान पैर में पहने जूते से लेकर इन बच्चों का सिर तक गर्म हो जाता है, लेकिन बच्चे करें तो क्या करें इस हीटवेव के बीच पढ़ाई भी तो जरूरी है. बहरहाल बच्चों ने एग्जाम के तुरंत बाद सरकार से गर्मी छुट्टी घोषित करने की मांग की है.
जामताड़ा में भी सूरज की तपिश से लोग परेशान हैं. भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान 40 से 42 डिग्री तक पहुंच रहा है. घर से निकलना दोपहर में मुश्किल हो रहा है. वहीं दूसरी और राहगीरों को इस भीषण गर्मी में पानी पीने के लिए परेशान होना पड़ रहा है. दोपहर बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. स्थानीय लोग बताते हैं कि तापमान बढ़ने से गर्मी काफी बढ़ गई है लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
कामकाज के लिए शहर आने वाले मजदूर और लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. स्थानीय समाजसेवी और स्वयंसेवी संगठनों द्वारा व्यवस्था किए गए प्याऊ से राहगीरों को प्यास बुझानी पड़ती है. भाजपा जिला अध्यक्ष ने प्रशासन से राहगीरों के लिए प्याऊ की व्यवस्था करने की मांग की. बहरहाल जो भी हो जामताड़ा जहां भीषण गर्मी में और सूरज की तपिश से तप रहा है. लोग परेशान हैं. वहीं दूसरी और राहगीरों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है.