ETV Bharat / state

Union Budget 2023-24 से कोडरमा के लोगों को कई उम्मीदें, सरकार से महंगाई कम करने का आग्रह

वित्त वर्ष 2023-24 के आम बजट से कोडरमा के लोगों ने काफी उम्मीदें जताई हैं. सभी ने अपनी-अपनी जरूरतों के मुताबिक उम्मीदें जताई है. लोगों ने सरकार से महंगाई कम करने की भी अपील की है.

India Budget 2023 expectations
कोडरमा के लोग
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 5:27 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 5:45 PM IST

देखें पूरी खबर

कोडरमा: संसद में पेश होने वाले आम बजट को लेकर कोडरमा के लोगों ने कई उम्मीदें जताई हैं. कोडरमा के लोगों ने बजट को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. हर वर्ग के लोगों की उम्मीद अपनी-अपनी जरूरतों के मुताबिक है. बजट को लेकर व्यवसायी वर्ग ने जीएसटी में और अधिक सुधार की मांग की है. साथ ही लघु और कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रावधान करने की अपील भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की है.

ये भी पढ़ें: आम बजट से सीएम को नहीं है कोई उम्मीद, कहा - बोला तो बहुत जाता है लेकिन होता कुछ और है, आता कुछ और है

सरकार से महंगाई कम करने का आग्रह: व्यवसायियों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से उत्पादों में कर छूट की मांग की है. इसके अलावा आम लोगों ने रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकार से महंगाई कम करने का आग्रह किया है. इसके अलावा कोडरमा के लोगों ने टैक्स स्लैब में भी सुधार की उम्मीद जताई है. कोडरमा के किसान वर्ग को उम्मीद है कि इस बार के बजट में कृषि बीज और कृषि यंत्र पर वित्त मंत्री का विशेष ध्यान रहेगा और इस पर मिलने वाले अनुदान को बढ़ाने के लिए सरकार इस बजट में प्रावधान करेगी. ताकि कृषि के जरिए रोजगार के मार्ग प्रशस्त हो सकेंगे.

एक फरवरी को पेश होगा आम बजट: मालूम हो कि संसद के बजट सत्र 2023 का आगाज हो चुका है. 31 जनवरी 2023 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ बजट सत्र का आगाज हुआ, जहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. अब 1 फरवरी को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट यानी वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी. बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा. वहीं दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होगा, जो 6 अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र 2023 के दौरान कुल 27 बैठकें होंगी.

देखें पूरी खबर

कोडरमा: संसद में पेश होने वाले आम बजट को लेकर कोडरमा के लोगों ने कई उम्मीदें जताई हैं. कोडरमा के लोगों ने बजट को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. हर वर्ग के लोगों की उम्मीद अपनी-अपनी जरूरतों के मुताबिक है. बजट को लेकर व्यवसायी वर्ग ने जीएसटी में और अधिक सुधार की मांग की है. साथ ही लघु और कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रावधान करने की अपील भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की है.

ये भी पढ़ें: आम बजट से सीएम को नहीं है कोई उम्मीद, कहा - बोला तो बहुत जाता है लेकिन होता कुछ और है, आता कुछ और है

सरकार से महंगाई कम करने का आग्रह: व्यवसायियों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से उत्पादों में कर छूट की मांग की है. इसके अलावा आम लोगों ने रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकार से महंगाई कम करने का आग्रह किया है. इसके अलावा कोडरमा के लोगों ने टैक्स स्लैब में भी सुधार की उम्मीद जताई है. कोडरमा के किसान वर्ग को उम्मीद है कि इस बार के बजट में कृषि बीज और कृषि यंत्र पर वित्त मंत्री का विशेष ध्यान रहेगा और इस पर मिलने वाले अनुदान को बढ़ाने के लिए सरकार इस बजट में प्रावधान करेगी. ताकि कृषि के जरिए रोजगार के मार्ग प्रशस्त हो सकेंगे.

एक फरवरी को पेश होगा आम बजट: मालूम हो कि संसद के बजट सत्र 2023 का आगाज हो चुका है. 31 जनवरी 2023 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ बजट सत्र का आगाज हुआ, जहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. अब 1 फरवरी को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट यानी वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी. बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा. वहीं दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होगा, जो 6 अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र 2023 के दौरान कुल 27 बैठकें होंगी.

Last Updated : Jan 31, 2023, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.