ETV Bharat / state

अग्निपथ योजना का विरोधः ट्रेन परिचालन ठप, कोडरमा रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा - झारखंड न्यूज

अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन जारी है. इस आंदोलन की वजह से ट्रेनों को रद्द कर दी गई है. इससे कोडरमा रेलवे स्टेशन से जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

Koderma railway station
अग्निपथ योजना का विरोध
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 6:06 PM IST

कोडरमा: सेना बहाली में सरकार की ओर से लायी गई अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन तेज है. इस आंदोलन के दौरान सबसे अधिक रेलवे संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है. इससे सैकड़ों एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दी गई हैं. इसके साथ ही रविवार को छात्र संगठनों ने झारखंड बंद का आह्वान किया. इसको लेकर कोडरमा स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. वहीं, ट्रेन परिचालन ठप होने से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

यह भी पढ़ेंःAgnipath Scheme Protest: उपद्रव की आशंका को देखते हुए छावनी में तब्दील रांची रेलवे स्टेशन, सीसीटीवी से हो रही निगरानी

झारखंड बंद का सबसे ज्यादा असर ट्रेन परिचालन पर पड़ा है. हावड़ा-नई दिल्ली रेलखंड पर स्थित कोडरमा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाले दर्जनों ट्रेनों को रद्द कर दी गई हैं. वहीं, कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. ट्रेन परिचालन बाधित होने की वजह से स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म पर सन्नाटा पसरा है. प्लेटफॉर्म पर इक्का-दुक्का यात्री फंसे हैं, जो घंटों से ट्रेन के इंतजार में बैठे हैं. रेल यात्री ने अपनी परेशानी ईटीवी भारत को बताते हुए कहा कि ट्रेन परिचालन बंद होने से काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि नहीं घर जा सकते हैं और नहीं गंतव्य स्थान. ट्रेन के इंजतार में बैठे है.

देखें वीडियो

युवाओं के उग्र आंदोलन को देखते हुए कोडरमा स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्टेशन परिसर में बड़ी संख्या में आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि प्रदर्शनकारी युवा स्टेशन तक नहीं पहुंच सके. ईटीवी भारत भी छात्र संगठनों से अपील करता है कि सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाये और विरोध करना है तो शांतिपूर्ण तरीके से सरकार का विरोध करें.

कोडरमा: सेना बहाली में सरकार की ओर से लायी गई अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन तेज है. इस आंदोलन के दौरान सबसे अधिक रेलवे संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है. इससे सैकड़ों एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दी गई हैं. इसके साथ ही रविवार को छात्र संगठनों ने झारखंड बंद का आह्वान किया. इसको लेकर कोडरमा स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. वहीं, ट्रेन परिचालन ठप होने से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

यह भी पढ़ेंःAgnipath Scheme Protest: उपद्रव की आशंका को देखते हुए छावनी में तब्दील रांची रेलवे स्टेशन, सीसीटीवी से हो रही निगरानी

झारखंड बंद का सबसे ज्यादा असर ट्रेन परिचालन पर पड़ा है. हावड़ा-नई दिल्ली रेलखंड पर स्थित कोडरमा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाले दर्जनों ट्रेनों को रद्द कर दी गई हैं. वहीं, कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. ट्रेन परिचालन बाधित होने की वजह से स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म पर सन्नाटा पसरा है. प्लेटफॉर्म पर इक्का-दुक्का यात्री फंसे हैं, जो घंटों से ट्रेन के इंतजार में बैठे हैं. रेल यात्री ने अपनी परेशानी ईटीवी भारत को बताते हुए कहा कि ट्रेन परिचालन बंद होने से काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि नहीं घर जा सकते हैं और नहीं गंतव्य स्थान. ट्रेन के इंजतार में बैठे है.

देखें वीडियो

युवाओं के उग्र आंदोलन को देखते हुए कोडरमा स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्टेशन परिसर में बड़ी संख्या में आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि प्रदर्शनकारी युवा स्टेशन तक नहीं पहुंच सके. ईटीवी भारत भी छात्र संगठनों से अपील करता है कि सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाये और विरोध करना है तो शांतिपूर्ण तरीके से सरकार का विरोध करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.