ETV Bharat / state

कोडरमा में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, 10 मार्च से था लापता, प्रेमिका के घरवालों पर FIR दर्ज - कोडरमा में एक प्रेमी की हत्या

कोडरमा में प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या कर उसका शव जंगल में फेंक दिया गया था. मृतक 10 मार्च को अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. जिसके बाद से वो घर वापस नहीं आया था. इसे लेकर उसके परिजनों ने थाना में मामला दर्ज करवाया था.

one youth killed in love affair in koderma
प्रेम प्रसंग में 1 युवक की हत्या
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 11:50 PM IST

कोडरमा: जिले के ताराघाटी से एक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक की पहचान 18 वर्षीय बंधुवा कुमार के रूप में की गई है, जो ताराघाटी का ही रहने वाला बताया जा रहा है. बंधुवा कुमार पिछले 10 मार्च से ही लापता था, जिसकी गुमसुदगी का मामला उसके परिजनों ने कोडरमा थाना में दर्ज कराई थी.

जानकारी के अनुसार गांव के कुछ लोग जंगल लकड़ी लाने गए थे, तभी सेनियादाहा के पास एक गुफा के पास से कुछ दुर्गंध आ रही थी. जब लोगों ने गुफा के पास जाकर देखा तो वहां बंधुवा कुमार का शव पड़ा हुआ था, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें:- कोडरमा: ट्रक की चपेट में आया पिकअप वैन, चालक सहित 1 व्यक्ति की मौत

परिजनों ने बताया कि बंधुवा, गांव के ही एक युवती से प्रेम करता था और होली के दिन वह अपनी प्रेमिका से मिलने एक दोस्त के साथ गया था. जिसके बाद उसका दोस्त तो वापस आ गया, लेकिन बंधुवा घर नहीं लौटा. तभी से बंधुवा के परिजन उसकी खोजबीन में लगे थे, जिसको लेकर कोडरमा थाना में गुमसुदगी का मामला भी दर्ज करवाया गया था.

वहीं बंधुवा का शव मिलने के बाद उसके पिता ने गांव के ही किनवा मसोमात और बिक्रम भुइयां पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. ये सभी आरोपी मृतक के प्रेमिका के परिजन हैं. वहीं घटना के बाद सभी आरोपी फरार हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

कोडरमा: जिले के ताराघाटी से एक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक की पहचान 18 वर्षीय बंधुवा कुमार के रूप में की गई है, जो ताराघाटी का ही रहने वाला बताया जा रहा है. बंधुवा कुमार पिछले 10 मार्च से ही लापता था, जिसकी गुमसुदगी का मामला उसके परिजनों ने कोडरमा थाना में दर्ज कराई थी.

जानकारी के अनुसार गांव के कुछ लोग जंगल लकड़ी लाने गए थे, तभी सेनियादाहा के पास एक गुफा के पास से कुछ दुर्गंध आ रही थी. जब लोगों ने गुफा के पास जाकर देखा तो वहां बंधुवा कुमार का शव पड़ा हुआ था, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें:- कोडरमा: ट्रक की चपेट में आया पिकअप वैन, चालक सहित 1 व्यक्ति की मौत

परिजनों ने बताया कि बंधुवा, गांव के ही एक युवती से प्रेम करता था और होली के दिन वह अपनी प्रेमिका से मिलने एक दोस्त के साथ गया था. जिसके बाद उसका दोस्त तो वापस आ गया, लेकिन बंधुवा घर नहीं लौटा. तभी से बंधुवा के परिजन उसकी खोजबीन में लगे थे, जिसको लेकर कोडरमा थाना में गुमसुदगी का मामला भी दर्ज करवाया गया था.

वहीं बंधुवा का शव मिलने के बाद उसके पिता ने गांव के ही किनवा मसोमात और बिक्रम भुइयां पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. ये सभी आरोपी मृतक के प्रेमिका के परिजन हैं. वहीं घटना के बाद सभी आरोपी फरार हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.