कोडरमा: जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के राउतडीह में एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें- गढ़वा में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो सगे भाइयों की गई जान
ऑटो सवार एक परिवार के कुछ लोग शादी के लिए लड़की देखने मंझने से बरियारडीह हाट मैदान जा रहे थे, तभी राउतडीह के पास ऑटो अनियंत्रित हो गया. इस हादसे में ऑटो सवार 50 वर्षीय चमेलवा देवी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.