कोडरमा: झारखंड के लोगों को बिजली का संकट झेलना पड़ सकता है. मेंटेनेंस के को लेकर कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के एक यूनिट से बिजली उत्पादन शुक्रवार रात से बंद हो जाएगा. जिसके बाद 28 दिनों तक कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के यूनिट नंबर 2 से बिजली उत्पादन पूरी तरह से ठप हो जाएगा. इस दौरान प्लांट के एक यूनिट का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: झारखंड में गहरा रहा बिजली संकट, दो पावर प्लांट अलग-अलग वजहों से ठप, तीसरे प्लांट में कोयले की कमी
कोडरमा पावर प्लांट के एक यूनिट से बिजली उत्पादन बंद होने से डीवीसी के कमांड एरिया कोडरमा समेत गिरिडीह, हजारीबाग, बोकारो, चतरा आदि इलाकों में बिजली कटौती बढ़ सकती है. लोगों को 28 दिनों तक पावर संकट झेलना पड़ सकता है. गौरतलब है कि कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के दो यूनिट से 500-500 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता है. जहां एक यूनिट के बंद होने से 1000 मेगावाट क्षमता वाले कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से महज 500 मेगावाट बिजली उत्पादित की जाएगी. इस प्लांट से उत्पादित 1000 मेगावाट में 650 मेगावाट पावर सप्लाई झारखंड के विभिन्न जिलों में किया जाता है.
कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के परियोजना प्रधान और मुख्य अभियंता दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि एक यूनिट के बंद होने के बाद 28 दिनों तक बिजली आपूर्ति का सामंजस्य बनाए रखने का इंतजाम किया जा रहा है. इसके लिए डीवीसी के दूसरे पावर प्लांट से इन कमांड एरिया में अतिरिक्त बिजली आपूर्ति की जाएगी. इसके अलावा लोगों को कम से कम बिजली संकट झेलना पड़े इसके लिए व्यापक रणनीति बनाई जा रही है.