कोडरमा: जिले के चाराडीह तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी है. युवक तालाब में नहाने आया था तभी वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी.
जानकारी के मुताबिक मृतक तुकाराम का पुत्र था और पिछले कई महीनों से रांची-पटना रोड के किनारे चाराडीह तालाब के पास अस्थायी आशियाने में रहकर प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां बनाने का काम करता था. मृतक हर रोज इस तालाब में नहाने आया करता था लेकिन आज उसकी किस्मत दगा दे गई और वह हादसे का शिकार हो गया जिसमें वह अपनी जान गवां बैठा.
घटना की जानकारी जैसे ही आस-पास के लोगों को मिली घटनास्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. जिसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन शव निकालने का कोई इंतजाम नहीं कर पाई. स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया. जिसके बाद मृतक के शव को पुलिस अपने साथ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले गई.
इधर, स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया. लोगों की मानें तो समय रहते अगर प्रशानिक मदद मिलती तो युवक को बचाया जा सकता था, लेकिन पुलिस ने शव को निकालने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और जब तक शव को स्थानीय लोगों ने तालाब से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.उनकी शिकायत है कि पीसीआर के प्रभारी शिवचरण शराब के नशे में ड्यूटी कर रहे थे जिसकी जानकारी पुलिस कप्तान एम तमिलवानन दी गयी है, जिसके बाद पुलिस कप्तान ने मेडिकल जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.