कोडरमा: जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के नीरू पहाड़ी के पास एक हाइवा की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम बासुदेव सिंह बताया जा रहा है, जो कोठियार नवलशाही का रहने वाला था.
व्यक्ति की हुई मौत
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक बासुदेव सिंह अपने पोते के साथ मोटरसाइकिल से कोडरमा आ रहें थे. तभी नीरू पहाड़ी मोड़ के पास पीछे से आ रही एक हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी और दादा-पोता दोनों सड़क पर गिर पड़े और हाइवा बासुदेव सिंह के ऊपर चढ़ गया. जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-बोकारो में भाजपा का एक दिवसीय धरना, कहा- लोगों को ठग रही सरकार
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
घटना की जानकारी मिलते ही डोमचांच पुलिस मौके पर पहुंच गई है. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.