कोडरमा: विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया आज समाप्त हो गई है. नामांकन वापस लेने की तारीख समाप्त होने के बाद बाकी बचे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है.
स्क्रूटनी के बाद 19 प्रत्याशियों में से दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने आज अपना नामांकन वापस ले लिया है. अब कोडरमा विधानसभा से कुल 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. निर्दलीय प्रत्याशी साजिद हुसैन और ईश्वरी राणा ने आज अपना नामांकन वापस ले लिया है.
ये भी देखें- आरटीआई एक्टिविस्ट प्रदीप विद्यार्थी बने BSP उम्मीदवार, कहा- जीता तो प्रशासन जाएगी जनता के द्वार
नामांकन वापसी के बाद सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आज आवंटित कर दिए गए हैं. निर्वाचित पदाधिकारी सह एसडीओ विजय वर्मा ने बताया कि कुल 21 प्रत्याशियों ने कोडरमा विधानसभा चुनाव में अपना नामांकन दाखिल किया था. जिसमें स्क्रूटनी में 2 उम्मीदवारों का नामांकन को रद्द कर दिया गया. वहीं, गुरुवार को 2 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है.