कोडरमा: जिले के शहरी इलाकों में डीवीसी की बिजली कटौती पूरी तरह से बेअसर नजर आ रही है. दरअसल कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से जिले को मिल रही अतिरिक्त 25 मेगावाट बिजली के कारण शहरी क्षेत्रों में पूर्व की भांति 22 से 23 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है.
ये भी पढ़े- SHG की महिलाओं के विकास कार्य में सहयोग करें बैंक प्रबंधन, मुख्यमंत्री की अपील
विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रणव तिवारी ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में पूर्व की भांति बिजली आपूर्ति की जा रही है. ठंड के कारण बिजली की खपत भी कम है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में दो-दो घंटे की तीन बार डीवीसी लोड शेडिंग कर रहा है, जबकि 2 घंटे तकनीकी खराबी को दूर करने और मेंटेनेंस कार्य को लेकर बिजली काटी जाती है.