कोडरमा: एनजीटी ने बालू खनन पर रोक लगाया है. इससे जिले में बालू उठाव बंद हो गया है. इससे सरकारी योजनाओं ने निर्माण पर ग्रहण लगने वाला है. बताया जा रहा है कि करमा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है. लेकिन बालू का स्टॉक खत्म होने वाला है. बालू स्टॉक खत्म होते ही निर्माण कार्य रुक जायेगा.
यह भी पढेंःजामताड़ा में 15 अक्टूबर तक नदियों से बालू उठाव पर प्रतिबंध, खनन विभाग ने जारी किया आदेश
जिला प्रशासन की ओर से लगातार अवैध बालू कारोबारियों पर कार्रवाई की जा रही है. पिछले एक सप्ताह में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से करीब 50 बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किया गया है. बता दें कि एनजीटी ने 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू खनन पर रोक लगा दिया है. इससे बालू के दाम में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है. 1500 से 2000 प्रति ट्रैक्टर मिलने वाला बालू अब 5000 से 6000 तक मिल रहा है.
प्रशासनिक कार्रवाई की वजह से बालू के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा है. जिला प्रशासन ऐसे डंप की तलाश करने में जुटी है, जहां से बालू का अवैध कारोबार किया जा रहा है. 2 जून को जयनगर और मरकच्चो थाना क्षेत्र से 24 ट्रैक्टर, 5 जून को सतगावां प्रखंड के पोखरडीहा से तीन ट्रैक्टर, 7 जून को डोमचांच थाना क्षेत्र के जयनगर रोड से तीन ट्रैक्टर और तिलैया थाना क्षेत्र के तिलैया-जयनगर रोड से तीन ट्रैक्टर जब्त किया है. इन सभी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ खनन विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है.