कोडरमा: जिला में एनसीसी कैडेट्स ने सेव अर्थ सेव लाइफ के संदेशों (Save Earth Save Life Message) के साथ अर्थ डे सेलिब्रेट किया. 45 झारखंड बटालियन एनसीसी के कैडेट्स ने कोडरमा हाई स्कूल में इसे लेकर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया. हाथों में तख्तियां लेकर एनसीसी कैडेट्स ने लोगों के बीच जाकर पर्यावरण की रक्षा करने को लेकर जागरुकता अभियान चलाया. इसके अलावा अभियान के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने स्कूल परिसर और आसपास के इलाकों में कई पौधे भी लगाए.
इसे भी पढ़ें: साहिबगंज में पर्यावरण संरक्षण के लिए होगा नदी संवाद कार्यक्रम, जल पुरुष डॉक्टर राजेंद्र सिंह भी होंगे शामिल
कार्यक्रम में शामिल एनसीसी कैडेट्स ने ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को दोहराया. उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से जूझ रहा है. लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है और यह बदलाव मानव जीवन के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के जरिए मानव जीवन की रक्षा की जा सकती है.
मौके पर मैजूद एनसीसी सीटीओ राजकमल द्विवेदी ने कहा कि एनसीसी 3 चरणों में यह कार्यक्रम मना रहा है. पहले चरण में एनसीसी कैडेट्स ने पर्यावरण जागरुकता को लेकर संदेश तैयार किया. दूसरे चरण में उन जागरुकता संदेशों को लोगों के बीच प्रसारित किया और अंतिम चरण में एनसीसी कैडेट्स पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को रोकने के प्रयास में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि पर्यावरण के महत्व को समझना जरूरी है. कोरोना काल में भी पर्यावरण को हो रहे नुकसान का परिणाम हम सभी ने देखा है. पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है, पृथ्वी है तो हम हैं.