कोडरमा: जिले में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर लोगों में अटूट आस्था देखने को मिल रही हैं. लोग सुबह से ही कतारबद्ध होकर अपनी अपनी वोटिंग का इंतजार करते नज़र आ रहें हैं. कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी भी करियाबर बूथ संख्या 151 पर पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, अन्नपूर्णा देवी ईटीवी भारत से खास बातचीत में लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने घरों से निकले और अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करें और झारखंड तरक्की की ओर अग्रसर होगा.
अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा की जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग भाजपा के पक्ष में मतदान करें ताकि झारखंड में स्थिर और मजबूत सरकार का गठन किया जा सकें. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि रघुवर सरकार ने झारखंड में विकास के कई ऐसे काम किए हैं जो बेमिशाल हैं.
ये भी देखें- झारखंड विधानसभा चुनाव : तीसरे चरण में 11 बजे तक 28.90% मतदान हुआ
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड में एक बार फिर से डबल इंजन की सरकार बनने वाली हैं और झारखंड की जनता का रुझान बीजेपी के पक्ष में दिख रहा हैं. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की स्थिर सरकार में झारखंड आगे बढ़ा हैं और झारखंड विकास की ओर अग्रसर हुआ हैं. कोडरमा में फिलहाल बीजेपी प्रत्याशी नीरा यादव, आजसू प्रत्याशी शालिनी गुप्ता और राजद प्रत्याशी अमिताभ कुमार के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही हैं.