कोडरमा: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पूरे देश में पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जा रही है. जिले में इसे लेकर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नेताजी जन्मोत्सव समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कोडरमा सांसद और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी शामिल हुई.
झुमरी तिलैया के सुभाष चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र की आदमकद प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके किए गए कार्यों को याद किया. इससे पहले झुमरी तिलैया शहर में देशभक्ति से ओतप्रोत एक रैली भी निकाली गई.
ये भी पढ़े- हाई कोर्ट के जज का बनाया गया फर्जी प्रोफाइल, दर्ज हुई FIR
इस मौके पर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आजादी की लड़ाई में नेताजी के किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता और उनकी यादों को लोगों के जेहन में में बनाए रखने के लिए पराक्रम दिवस के रूप में उनकी जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर 125 रुपये का सिक्का और कालका मेल ट्रेन का नाम उनके नाम से किए जाने की घोषणा भारत सरकार ने की है.