कोडरमा: लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के कारण अपने क्षेत्र में नहीं रहने के बावजूद कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने विषम परिस्थितियों में जिले को साफ और स्वच्छ बनाने में जुटे सफाईकर्मियों के बीच राहत सामग्री का वितरण करवाया. झुमरी तिलैया नगर परिषद की वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने सांसद अन्नपूर्णा देवी के भेजे गए राहत सामग्री का वितरण सफाईकर्मियों के बीच किया और उनके बीच खाद्यान्न बांटे.
200 सफाईकर्मियों के बीच सामग्री का वितरण
तकरीबन 200 सफाईकर्मियों के बीच आटा, चावल, चूड़ा, गुड़, साबुन और सर्फ का वितरण किया गया. मौके पर कई महिला सफाईकर्मी भी मौजूद थी. ड्यूटी पर जाने से पहले सुबह-सुबह ही झुमरी तिलैया नगर परिषद के इन सफाईकर्मियों के बीच खाद्यान्न सामग्री बांटी गई.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन को झूठा ट्वीट करने पर प्रशासन ने की पड़ताल, चेतावनी देकर छोड़ा
'सफाईकर्मियों की भूमिका काफी अहम'
मौके पर वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने कहा कि लॉकडाउन के कारण सांसद अन्नपूर्णा देवी अपने क्षेत्र में नहीं आ सकीं. लेकिन उन्होंने विषम परिस्थिति में ड्यूटी करने वाले सफाईकर्मियों तक अपनी मदद पहुंचाई है. आज के समय में कोरोना के सामुदायिक संक्रमण को फैलने से रोकने में सफाईकर्मियों की भूमिका काफी अहम है.