कोडरमा: कोरोना जांच के मामले में कोडरमा जिले में राज्य में सबसे ज्यादा लोगों की जांच की जा रही है. जिला मुख्यालय में उपायुक्त रमेश घोलप ने कोविड-19 के तहत चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि कोडरमा जिले में 58,000 हजार से ज्यादा लोगों की जांच की गई है. जिसमें 2,695 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 372 है.
रमेश घोलप ने बताया कि टेस्टिंग प्रति मिलियन के लिहाज से कोडरमा जिले का आंकड़ा राज्य में सबसे बेहतर है. उपायुक्त ने कहा कि मौजूदा संसाधन के साथ कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरों के रोकथाम को लेकर जो भी प्रयास किए जा रहे हैं वो सराहनीय है और इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम बेहतर कार्य कर रही है.
ये भी पढ़ें: रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी हुए कोरोना पॉजिटिव
उपायुक्त ने कहा कि बिना लक्षण वाले संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन की भी सुविधा मुहैया कराई जा रही है. जिसकी लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सिमटम वाले लोग बेझिझक जांच कराए और जिला प्रशासन का सहयोग करें.