ETV Bharat / state

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को विधायक की फटकार, लूट की योजना बनाने का आरोप

कोडरमा के झुमरीतिलैया शहर की अव्यवस्था देख विधायक नीरा यादव बिफर गयीं. उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को जमकर फटकार लगाई. विधायक ने कार्यपालक पदाधिकारी पर लूट की योजना बनाने का आरोप लगाया है.

mla-neera-yadav-reprimanded-executive-officer-of-city-council-for-disorder-in-jhumri-telaiya-city-of-koderma
कोडरमा
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 10:27 AM IST

Updated : Jul 6, 2023, 10:57 AM IST

देखें वीडियो

कोडरमा: झुमरीतिलैया शहर में अव्यवस्था को लेकर बीजेपी विधायक डॉ नीरा यादव ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनीत कुमार को फटकार लगाई. शहरी क्षेत्र के भ्रमण पर निकलीं विधायक डॉ नीरा यादव ने देखा कि 2 दिनों के बारिश के बाद अधिकतर इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसके अलावा नालों की सफाई नहीं होने से सड़कों पर कई जगह नालों का पानी बह रहा है. जबकि हाल ही में नागरिक सुविधा के मद्देनजर ब्लॉक तालाब के सौंदर्यीकरण में भी विधायक नीरा यादव को अनिमितता देखी.

इसे भी पढ़ें- Koderma News: झुमरी तिलैया शहर में गंदगी देख बिफरी मंत्री अन्नपुर्णा देवी, नगर परिषद के अधिकारी की ली जमकर क्लास

बारिश से पहले तालाब गहरीकरण न करा कर इस मौसम में तालाब की खुदाई किए जाने को लेकर विधायक नीरा यादव ने कहा कि, यह काम 15 जून से पहले पूरा कर लिया जाना था लेकिन अभी भी तालाब गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है, जो कार्यपालक पदाधिकारी की लापरवाही को उजागर करता है. कार्यपालक पदाधिकारी विनीत कुमार को फटकार लगाते हुए विधायक नीरा यादव ने कहा कि बिना उनके अनुमति के कई योजनाओं का कार्य किया जा रहा है जबकि उनके द्वारा अनुशंसित योजनाओं पर काम नहीं हो रहा है. कार्यपालक पदाधिकारी विनीत कुमार को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए विधायक नीरा यादव ने जल्द से जल्द शहर की व्यवस्था सुधारने की हिदायत दी.

बता दें कि कुछ दिन पहले केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भी शहर की अव्यवस्थाओं को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनीत कुमार को फटकार लगाई थी. इधर मौके पर मौजूद अलग-अलग वार्डों के निवर्तमान वार्ड पार्षदों ने भी कार्यपालक पदाधिकारी विनीत कुमार की कार्यशैली पर सवाल उठाए. पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी पर लापरवाही और जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनने का आरोप लगाया. पार्षदों ने बताया कि नगर प्रशासक शहर में साफ सफाई और सुव्यवस्था का दावा तो जरूर करती है. लेकिन पूरे शहर के हर वार्ड में अव्यवस्था फैली हुई है और 2 दिनों के बारिश के बाद हर जगह जलजमाव नजर आ रहा है.

देखें वीडियो

कोडरमा: झुमरीतिलैया शहर में अव्यवस्था को लेकर बीजेपी विधायक डॉ नीरा यादव ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनीत कुमार को फटकार लगाई. शहरी क्षेत्र के भ्रमण पर निकलीं विधायक डॉ नीरा यादव ने देखा कि 2 दिनों के बारिश के बाद अधिकतर इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसके अलावा नालों की सफाई नहीं होने से सड़कों पर कई जगह नालों का पानी बह रहा है. जबकि हाल ही में नागरिक सुविधा के मद्देनजर ब्लॉक तालाब के सौंदर्यीकरण में भी विधायक नीरा यादव को अनिमितता देखी.

इसे भी पढ़ें- Koderma News: झुमरी तिलैया शहर में गंदगी देख बिफरी मंत्री अन्नपुर्णा देवी, नगर परिषद के अधिकारी की ली जमकर क्लास

बारिश से पहले तालाब गहरीकरण न करा कर इस मौसम में तालाब की खुदाई किए जाने को लेकर विधायक नीरा यादव ने कहा कि, यह काम 15 जून से पहले पूरा कर लिया जाना था लेकिन अभी भी तालाब गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है, जो कार्यपालक पदाधिकारी की लापरवाही को उजागर करता है. कार्यपालक पदाधिकारी विनीत कुमार को फटकार लगाते हुए विधायक नीरा यादव ने कहा कि बिना उनके अनुमति के कई योजनाओं का कार्य किया जा रहा है जबकि उनके द्वारा अनुशंसित योजनाओं पर काम नहीं हो रहा है. कार्यपालक पदाधिकारी विनीत कुमार को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए विधायक नीरा यादव ने जल्द से जल्द शहर की व्यवस्था सुधारने की हिदायत दी.

बता दें कि कुछ दिन पहले केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भी शहर की अव्यवस्थाओं को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनीत कुमार को फटकार लगाई थी. इधर मौके पर मौजूद अलग-अलग वार्डों के निवर्तमान वार्ड पार्षदों ने भी कार्यपालक पदाधिकारी विनीत कुमार की कार्यशैली पर सवाल उठाए. पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी पर लापरवाही और जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनने का आरोप लगाया. पार्षदों ने बताया कि नगर प्रशासक शहर में साफ सफाई और सुव्यवस्था का दावा तो जरूर करती है. लेकिन पूरे शहर के हर वार्ड में अव्यवस्था फैली हुई है और 2 दिनों के बारिश के बाद हर जगह जलजमाव नजर आ रहा है.

Last Updated : Jul 6, 2023, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.