ETV Bharat / state

Irfan Ansari Mental Issue! मानसिक रूप से बीमार हैं विधायक इरफान अंसारी, कांके में कराएं भर्ती, नीरा यादव ने साधा निशाना - MLA Irfan Ansari mentally disturbed

कोडरमा की विधायक डॉ नीरा यादव ने जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी पर हमला बोला है. इरफान अंसारी द्वारा सिविल सर्जन के लिए अमर्यादित भाषा का उपयोग करने पर नीरा यादव ने कहा कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. कांके के विधायक से आग्रह है कि उन्हें कांके के मेंटल हॉस्पिटल में एडमिट करवाएं.

Neera Yadav attacked Irfan Ansari
विधायक इरफान अंसारी
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 8:04 PM IST

देखें पूरी खबर

कोडरमा: जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी की ओर से सिविल सर्जन के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में कोडरमा की विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि विधायक इरफान अंसारी की मानसिक स्थिति गड़बड़ा गई है. वह माननीय होकर सम्मानित पदाधिकारियों के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे कांके के विधायक समरी लाल से आग्रह करना चाहेंगी कि इरफान अंसारी को कांके के मेंटल अस्पताल में भर्ती कराएं.

ये भी पढ़ें: Fast unto death in Ranchi: अनशन पर बैठे अनुबंधकर्मियों में 3 की बिगड़ी तबीयत, ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं दो नर्सें, स्थिति गंभीर

क्या है पूरा मामला: दरअसल, जामताड़ा में पारा मेडिकलकर्मियों की हड़ताल को लेकर धरना स्थल पर बैठ इरफान अंसारी ने सिविल सर्जन को घसीट कर लाने की बात कही थी. इरफान अंसारी के इसी बयान की निंदा करते हुए विधायक डॉ नीरा यादव ने उनपर निशाना साधा है. इसे लेकर डॉ नीरा यादव ने कोडरमा में हड़ताली पारा मेडिकल कर्मियों को संबोधित किया और कहा कि वर्तमान सरकार में उपस्थित सभी की स्थिति डामाडोल है. सरकार से काम नहीं हो पा रहा है तो माननीय सम्मानित अधिकारियों के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह इस मामले की निंदा करने के साथ-साथ कड़े शब्दों में विरोध करती हैं.

हड़ताल से बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था: गौरतलब है कि पारा मेडिकलकर्मियों के हड़ताल पर जाने से सदर अस्पताल समेत पीएचसी एवं सीएचसी की स्वास्थ्य व्यवस्था गड़बड़ा गई है. मरीजों को सदर अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण मरीज परेशान दिख रहे हैं. वहीं सरकार पारा मेडिकलकर्मियों की हड़ताल को लेकर वार्ता करने के मूड में अभी तक नहीं दिख रही है. बता दें कि राज्य के करीब 8500 पारा मेडिकलकर्मी सेवा स्थायीकरण, मानदेय बढ़ाने समेत कई मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं.

देखें पूरी खबर

कोडरमा: जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी की ओर से सिविल सर्जन के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में कोडरमा की विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि विधायक इरफान अंसारी की मानसिक स्थिति गड़बड़ा गई है. वह माननीय होकर सम्मानित पदाधिकारियों के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे कांके के विधायक समरी लाल से आग्रह करना चाहेंगी कि इरफान अंसारी को कांके के मेंटल अस्पताल में भर्ती कराएं.

ये भी पढ़ें: Fast unto death in Ranchi: अनशन पर बैठे अनुबंधकर्मियों में 3 की बिगड़ी तबीयत, ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं दो नर्सें, स्थिति गंभीर

क्या है पूरा मामला: दरअसल, जामताड़ा में पारा मेडिकलकर्मियों की हड़ताल को लेकर धरना स्थल पर बैठ इरफान अंसारी ने सिविल सर्जन को घसीट कर लाने की बात कही थी. इरफान अंसारी के इसी बयान की निंदा करते हुए विधायक डॉ नीरा यादव ने उनपर निशाना साधा है. इसे लेकर डॉ नीरा यादव ने कोडरमा में हड़ताली पारा मेडिकल कर्मियों को संबोधित किया और कहा कि वर्तमान सरकार में उपस्थित सभी की स्थिति डामाडोल है. सरकार से काम नहीं हो पा रहा है तो माननीय सम्मानित अधिकारियों के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह इस मामले की निंदा करने के साथ-साथ कड़े शब्दों में विरोध करती हैं.

हड़ताल से बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था: गौरतलब है कि पारा मेडिकलकर्मियों के हड़ताल पर जाने से सदर अस्पताल समेत पीएचसी एवं सीएचसी की स्वास्थ्य व्यवस्था गड़बड़ा गई है. मरीजों को सदर अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण मरीज परेशान दिख रहे हैं. वहीं सरकार पारा मेडिकलकर्मियों की हड़ताल को लेकर वार्ता करने के मूड में अभी तक नहीं दिख रही है. बता दें कि राज्य के करीब 8500 पारा मेडिकलकर्मी सेवा स्थायीकरण, मानदेय बढ़ाने समेत कई मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.