कोडरमा: लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के बीच कोडरमा में दूध उत्पादकों के सामने कई तरह की परेशानियां सामने आ रही हैं. जहां लॉकडाउन के कारण होटलों के बंद होने से दूध की बिक्री काफी कम हो गई है. तो वहीं लॉकडाउन में पशुओं के चारा की कीमतों में भी इजाफा हो गया है. जिसके कारण दूध उत्पादक दोहरी मार झेलने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें-देवनगरी में मिला कोरोना का दूसरा मरीज, इलाके को किया गया सील
किसानों ने लगाई मदद की गुहार
किसानों ने कहा कि जहां ऊंची कीमत पर चारा खरीदकर दूध उत्पादकों को पशुओं को खिलाना पड़ रहा है तो होटलों के बंद होने से दूध की खपत काफी कम हो गई है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी ही स्थिति बनी रही तो उनके साथ साथ पशुओं के भी भूखे मरने की समस्या उत्पन्न हो जाएगी. दूध उत्पादकों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है और कहा कि उनकी इस मुश्किल घड़ी में उनकी मदद करें. जिससे कि उनकी समस्या का समाधान हो सके.