कोडरमा: जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी इलाकों में भी मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को सफल बनाने की जोर शोर से तैयारी की जा रही है. झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र में बने गौतम बुद्ध पार्क में शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों की याद में शिला फलकम स्थापित किया जाएगा. इसके साथ ही पार्क के चारों ओर पौधारोपण भी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम की हुई शुरुआत, रिटायर्ड सैनिकों को किया सम्मानित
कोडरमा में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत झुमरी तिलैया नगर परिषद के सभी 28 वार्डों से मिट्टी कलश में भरकर जमा किया जा रहा है. जिसे पहले हजारीबाग नगर निगम और उसके बाद रांची होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा. जहां इस मिट्टी से पार्क का निर्माण होगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिले के तमाम आला अधिकारी भी जुटे हुए हैं और अपने अपने स्तर से कार्यक्रम में शामिल होकर इस अभियान को सार्थक बनाने के प्रयास में लगे हैं.
केंद्र सरकार की ओर से शुरू किए गए इस कार्यक्रम के तहत अमृत सरोवरों को भी पौधारोपण से आच्छादित किया जा रहा है और उन्हें सजाया संवारा जा रहा है. झुमरी तिलैया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत सभी वार्ड पार्षदों और अन्य जनप्रतिनिधियों से अपने अपने क्षेत्र से मिट्टी संग्रहित करने की अपील की गई है. इस मिट्टी से स्वतंत्रता सेनानी और बलिदानियों की याद में शिला फलकम स्थापित किए जा रहे हैं. इसके अलावा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर झंडोतोलन, सामूहिक राष्ट्रगान और पौधारोपण के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं.